स्वरा भास्कर का ट्रोलर्स को करारा जवाब
Swara Bhaskar Sharp Reply to Trolls: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर इन दिनों पति फहाद अहमद के साथ टीवी रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ में नजर आ रही हैं। शो में दोनों की तकरार और बेबाक बातचीत अक्सर चर्चा का विषय बनती है। हालांकि इस बार शो से ज्यादा स्वरा अपने बढ़े हुए वजन की वजह से सुर्खियों में हैं।
स्वरा और फहाद ने साल 2023 में शादी की थी और शादी के बाद दोनों एक बेटी राबिया के पेरेंट्स बने। बेटी के जन्म के बाद से स्वरा का वजन बढ़ गया, जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें अक्सर ट्रोल करते रहते हैं। यूजर्स का कहना है कि वह अब पहले जैसी फिट और ग्लैमरस नहीं दिखतीं। इस ट्रोलिंग पर अब स्वरा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
स्वरा भास्कर ने एक इंटरव्यू में कहा कि मुझे 35 की होकर 25 की दिखने का कोई शौक नहीं है। मैं अब मां हूं और मुझे ग्लैमरस दिखने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि महिलाएं चाहे मां बनें या उम्रदराज हों, उन पर हमेशा जवान और स्लिम दिखने का दबाव डालना पूरी तरह गलत है। स्वरा ने अपने बयान में आगे कहा कि लोगों को क्यों लगता है कि औरत को हमेशा 25 साल की दिखना चाहिए? मेरा बच्चा है, मेरी उम्र है और मुझे अपने शरीर को लेकर झूठ बोलने की कोई जरूरत नहीं है। उम्र और मातृत्व को छिपाना शर्म की बात नहीं, बल्कि गर्व की बात है।
ये भी पढ़ें- तेजा सज्जा की ‘मिराय’ का बॉक्स ऑफिस धमाका, पहले हफ्ते में जबरदस्त कलेक्शन
स्वरा भास्कर अपने करियर में कई दमदार फिल्मों का हिस्सा रही हैं। तनु वेड्स मनु, रांझणा और नील बटे सन्नाटा जैसी फिल्मों में उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हुई। शादी और मदरहुड के बाद स्वरा फिल्मों से थोड़ी दूरी बनाए रहीं। उन्हें आखिरी बार साल 2021 में फिल्म Sheer Qorma में देखा गया था। लंबे अंतराल के बाद अब उन्होंने टीवी के जरिए वापसी की है। ‘पति पत्नी और पंगा’ में स्वरा का खुला और बेबाक अंदाज दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। शो में वह और उनके पति फहाद अहमद एक-दूसरे से मजेदार तरीके से उलझते हैं, जो दर्शकों को एंटरटेन करता है।