सुजैन खान (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता ऋतिक रोशन अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। हालांकि, इंटीरियर डिजाइनर सुजैन खान संग भले ही उनकी शादी टूट चुकी हो, लेकिन उनके बीच की समझदारी और मैच्योरिटी आज भी लोगों के लिए मिसाल बनी हुई है।
दरअसल, साल 2000 में ऋतिक रोशन और सुजैन खान एक-दूजे के साथ शादी के बंधन में बंधे थे। लेकिन इस कपल ने 2014 में तलाक ले लिया था और दोनों आज भी अपने बेटों ऋहान और ऋदान की परवरिश में साथ हैं और एक बेहतरीन को-पेरेंट की भूमिका निभा रहे हैं।
सुजैन खान ने एक्स हसबैंड संग बच्चो की परवरिश पर की बात
हाल ही में सुजैन खान ने एक रियलिटी कॉनक्लेव एंड अवॉर्ड्स 2025 में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने अपने निजी जीवन, पेरेंटिंग के अनुभव और अपने एक्स हसबैंड ऋतिक रोशन के साथ साझेदारी को लेकर खुलकर बात की। सुजैन ने कहा कि वह खुद को बहुत खुशकिस्मत मानती हैं कि उन्हें को-पेरेंटिंग के मामले में ऋतिक जैसा पार्टनर मिला।
डिजाइनर ने यह भी साझा किया कि उनके दोनों बच्चे बेहद क्रिएटिव हैं। छोटे बेटे ऋदान ने महज पांच साल की उम्र से ही आर्ट में रुचि लेना शुरू कर दिया था, जबकि बड़ा बेटा ऋहान म्यूजिक की दुनिया में कदम रख चुका है और इन दिनों अमेरिका के बर्कली कॉलेज ऑफ म्यूजिक में पढ़ाई कर रहा है।
ये भी पढ़ें- तलवार भेंट करने पर भड़के कमल हासन, मंच पर हुआ हंगामा, पुलिस को देना पड़ा दखल
तलाक के बाद ऋतिक रोशन हमेशा सुजैन के साथ रहे
सुजैन ने साफ कहा कि भले ही वह और ऋतिक अब पति-पत्नी नहीं हैं, लेकिन बच्चों की परवरिश को लेकर दोनों की सोच एक जैसी है। दोनों ने इस रिश्ते को अलग-अलग रास्तों पर चलकर भी जिम्मेदारी के साथ निभाया है। उन्होंने बताया कि तलाक के बाद भी ऋतिक हमेशा उनके साथ खड़े रहे हैं, खासकर बच्चों से जुड़े फैसलों में।
जहां एक ओर सुजैन खान इन दिनों एक्टर अर्सलान गोनी को डेट कर रही हैं, वहीं ऋतिक रोशन का नाम लंबे समय से सबा आज़ाद के साथ जुड़ा है। दोनों कपल्स अक्सर एक-दूसरे के साथ इवेंट्स और पार्टियों में नजर आते हैं और अपने-अपने नए रिश्तों में खुश दिखाई देते हैं।