रिया चक्रवर्ती के सिद्धिविनायक मंदिर वाले वीडियो पर नाराज नजर आये सुशांत सिंह राजपूत के फैंस
Sushant Singh Rajput Fans Reaction On Rhea Chakraborty: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में रिया चक्रवर्ती को सीबीआई ने क्लीन चिट दे दी और अब उन्हें इस मामले से बड़ी राहत मिल गई है। इसी बीच रिया चक्रवर्ती अपने भाई और पिता के साथ सिद्धिविनायक मंदिर गणपति बप्पा का दर्शन करने पहुंची तो यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। सुशांत सिंह राजपूत के फैंस अब वीडियो पर रिया चक्रवर्ती को खरी खोटी सुना रहे हैं।
रिया चक्रवर्ती को लेकर अब भी सोशल मीडिया पर लोगों की राय बंटी हुई है। कुछ उन्हें क्लीन चिट मिलने के बाद खुशी जता रहे हैं और सत्य की जीत की बात कर रहे हैं। तो वहीं कुछ यूजर्स उन्हें क्लीन चिट मिलने से नाराज हैं। सोशल मीडिया पर आए कमेंट में एक यूजर ने लिखा है, सच बाहर जरूर आएगा सुशांत सिंह राजपूत को इंसाफ मिलेगा। दूसरे यूजर ने लिखा है, रिया यू विल गेट पेन फ्रॉम गॉड, डोंट बी हैप्पी, गॉड इज सुप्रीम, सुशांत विल गेट जस्टिस सुन बाय गॉड। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है कि इन्हें क्लीन चिट तो मिल गई लेकिन इन्होंने जो ट्रॉमा फेस किया उसका क्या होगा। मतलब साफ है कि सोशल मीडिया पर रिया को मिले क्लीन चिट पर लोगों की प्रतिक्रिया मिली-जुली है।
ये भी पढ़ें- मर कर कैसे वापस जिंदा होगा शिवम? इमरानी हाशमी की ‘आवारापन 2’ के ऐलान के बाद हैरत में फैंस
14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत अपने ही बांद्रा स्थित फ्लैट पर मृत अवस्था में पाए गए थे। इसके बाद इस मामले को लेकर खूब चर्चा हुई, पुलिस ने जांच की और मौत को आत्महत्या बताया। तो वहीं लोगों को संदेह था कि यह साजिश रचकर की गई हत्या है। इस मामले की जांच को सीबीआई को सौंपा गया और सीबीआई ने भी अपनी क्लोजर रिपोर्ट में मौत की अफवाहें और साजिश की थ्योरी को खारिज किया है और बताया है कि एक आत्महत्या थी जिसमें कोई भी गड़बड़ी नहीं हुई है। रिया चक्रवर्ती पर सुशांत सिंह को मौत के लिए उकसाने का आरोप लगा था।