सुरभि चंदना (फोटो-सोर्स, सोशल मीडिया)
Surbhi Chandna Birthday Celebration: टेलीविजन की पॉपुलर अभिनेत्री सुरभि चंदना, जिन्होंने ‘कुबूल है’, ‘इश्कबाज’, और ‘नागिन 5’ जैसी हिट सीरियल्स में अपनी छाप छोड़ी है, ने हाल ही में अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की खास झलकियां सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
दरअसल, सुरभि ने इंस्टाग्राम पर अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट कीं, जिनमें वह अपने पति करण शर्मा और दोस्तों के साथ बहुत ही मस्ती भरे अंदाज में नजर आ रही हैं। इन फोटोज में सुरभि स्टेच्यू के सामने हाथ जोड़कर पोज देती दिखाई दीं तो वहीं कुछ फोटो में कैफे में बैठकर हंसी-मजाक करती भी नजर आईं।
इसके अलावा ग्रुप फोटो में सभी दोस्तों के साथ मुस्कुराती सुरभि ने खास पलों को कैद किया। सामने आए इस वीडियो में उन्होंने खाने-पीने और मस्ती के पल साझा किए। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “इस घर में सारे विर्गो (कन्या राशि) हैं!”। हालांकि, यह सेलिब्रेशन उनके, उनके पति करण शर्मा और दोस्त संजक्स के जन्मदिन पर आयोजित किया गया था, क्योंकि सितंबर का महीना विर्गो राशि वालों का होता है। इस मौके पर परिवार और करीबी दोस्तों ने मिलकर शानदार डिनर का आयोजन किया। डिनर में खास तौर पर एशियन व्यंजनों का मजा लिया गया।
सुरभि ने बताया कि इस शाम में सिर्फ स्वादिष्ट खाने का ही मजा नहीं लिया गया, बल्कि सभी ने मजेदार बातचीत भी की। उन्होंने बताया कि शहर के सबसे अच्छे कॉकटेल्स का आनंद लेने से यह शाम और भी यादगार बन गई। यह सेलिब्रेशन उनके एक खास रिचुअल ट्रिप पर जाने से पहले का एक खास पल था। बता दें, सुरभि चंदना का बर्थडे 11 सितंबर को होता है, लेकिन उन्होंने सोशल मीडिया पर सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोमवार को पोस्ट कीं।
ये भी पढ़ें- धनुष ने अपनी फिल्म का नाम क्यों रखा ‘इडली कढ़ाई’? बताई इसके पीछे की दिलचस्प कहानी
वर्कफ्रंट पर सुरभि चंदना ने म्यूजिक वीडियो ‘फर्जी’ के जरिए प्रोडक्शन की दुनिया में कदम रखा है। यह म्यूजिक वीडियो उनके खुद के प्रोडक्शन हाउस ‘फील गुड ओरिजनल’ के बैनर तले रिलीज किया जाएगा। हालांकि, इसकी रिलीज डेट 6 सितंबर से टल गई थी क्योंकि सुरभि का यूट्यूब और जीमेल अकाउंट हैक हो गया था। वहीं ‘फर्जी’ म्यूजिक वीडियो में टीवी की जानी-पहचानी एक्ट्रेस शाइनी दोशी और अभिनेता विशाल आदित्य सिंह नजर आने वाले हैं।
(एजेंसी इनपुट के साथ)