रणवीर और आशीष की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद अब तक थमने का नाम नहीं लेकर है। वहीं इस विवाद में फंसे यूट्बूयर रणवीर इलाहाबादिया और आशीष चंचलानी भी लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। इन सबके बीच आज यानी 3 मार्च को इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। इसी के साथ एक अन्य मामले में सुप्रीम कोर्ट सोशल मीडिया पर अश्लील कंटेंट पर सरकार का पक्ष सुनेगा। हालांकि, पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर इलाहाबादिया के केस का हवाला देते हुए सरकार से पूछा था कि सोशल मीडिया पर अश्लील कंटेंट रोकने के लिए वह क्या कदम उठा रही है।
विवादित कंटेंट पर सुप्रीम कोर्ट का सवाल
दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने एक यूट्यूब कार्यक्रम के दौरान कथित रूप से अशोभनीय टिप्पणी करने के लिए सोशल मीडिया ‘इन्फ्लुएंसर’ रणवीर इलाहाबादिया के खिलाफ दर्ज कई FIR को लेकर उन्हें गिरफ्तारी से संरक्षण प्रदान किया था उन टिप्पणियों के लिए उनकी कड़ी आलोचना भी की थी। इस मामले में दखल देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से पूछा था कि क्या वह यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अश्लील कंटेंट के बारे में कुछ करने जा रही है या नहीं।
रणवीर ने मांगी थी माफी
पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया ने महाराष्ट्र साइबर पुलिस को दिए गए अपने बयान में कहा है कि उसने विवादास्पद बयान देकर गलती की है। एक यूट्यूब शो के दौरान इलाहाबादिया की अभद्र टिप्पणी से विवाद खड़ा हो गया था। महाराष्ट्र साइबर और मुंबई पुलिस कॉमेडियन समय रैना के यूट्यूब शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ पर इलाहाबादिया द्वारा की गई विवादास्पद टिप्पणी की जांच कर रही है।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
क्या है पूरा मामला
आपक बता दें, कि रणवीर इलाहाबादिया ने माता-पिता को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी। जिसकी वजह से उनकी देशभर में काफी आलोचना हुई और इस मामले में कई जगह से एफआईआर दर्ज की गईं। सिर्फ इतना ही नहीं, रणवीर के खिलाफ सोशल मीडिया पर भी जमकर लोगों का गुस्सा फूटा था। इसी वजह है कि सोशल मीडिया पर रणवीर के खिलाफ लोगों ने सख्त कार्रवाई की मांग की थी।