सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी ओपनिंग डे कलेक्शन अपडेट
Box Office: वरुण धवन, जाह्नवी कपूर, सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ स्टार फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी, 2 अक्टूबर को गुरुवार के दिन रिलीज हुई। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया और पहले दिन फिल्म 10 करोड़ के करीब कारोबार करने में सफल रही है। फिल्म को दर्शकों का ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन बॉक्स ऑफिस बजट के लिहाज से अच्छा माना जा रहा है। जो इसके बजट के हिसाब से फिल्म, कलाकारों और मेकर्स के लिए अच्छी खबर है।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 9.25 करोड़ का कारोबार किया है और रिपोर्ट में इसे अर्ली एस्टीमेट बताया गया है। मतलब फाइनल आंकड़ा इससे अधिक हो सकता है। फिल्म की कहानी को दर्शक पसंद कर रहे हैं। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक सिनेमाघरों में मॉर्निंग, आफ्टरनून, इवनिंग और नाइट शोज में एवरेज ऑक्युपेंसी देखने को मिली है।
ये भी पढ़ें- सत्यराज ने तमिल फिल्मों में विलेन बनकर बनाई अलग पहचान, आज साउथ इंडस्ट्री के है सुपरस्टार
वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी गुरुवार को रिलीज हुई, 2 अक्टूबर और दशहरा होने की वजह से फिल्म को उस दिन के हॉलीडे का फायदा मिला। वहीं फिल्म को कमाई करने के लिए अभी पूरा वीकेंड बचा है। शुक्रवार, शनिवार और रविवार को फिल्म के कारोबार में इजाफा हो सकता है। ऐसे में यह अंदाजा लगाना कठिन नहीं है कि पहले वीकेंड में ही फिल्म अपने बजट का 50 फ़ीसदी हिस्सा वसूल सकती है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी फिल्म का बजट 60 करोड़ के आसपास का है। हालांकि फिल्म के बजट का ऑफिशियल आंकड़ा पेश नहीं किया गया। लेकिन अगर बजट को 60 करोड़ मन लिया जाए तो यह अंदाजा लगाना कठिन नहीं है कि पहले ही दिन 10 करोड़ की ओपनिंग फिल्म के लिए अच्छी खबर है। शुक्रवार, शनिवार और रविवार को होने वाली संभावित कमाई बजट का 50 फ़ीसदी हिस्सा भी अगर वसूल कर लेती है, तो इस फिल्म को हिट होने से कोई नहीं रोक सकता। देखना यह होगा कि आने वाले वक्त में बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का प्रदर्शन कैसा रहता है।