जाट के लिए सनी देओल नहीं थे पहली पसंद, पहले बालकृष्ण को ऑफर हुई थी फिल्म
Balkrishna Was Offered For Jaat Before Sunny Deol: सनी देओल की फिल्म जाट बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इसने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ से अधिक का कारोबार कर लिया है। कारोबार करने के मामले में यह सनी देओल के करियर की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई है। फिल्म के डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी ने अब चौंकाने वाला बयान दिया है, उन्होंने कहा है कि सनी देओल इस फिल्म के लिए उनकी पहली पसंद नहीं थे, बल्कि वह साउथ के एक्टर बालकृष्ण के साथ वो यह फिल्म करना चाहते थे, लेकिन उनके साथ बात नहीं बनी और सनी देओल ने यह फिल्म की और इस फिल्म की वजह से सनी देओल सुर्खियों में बने हुए हैं, फिल्म को काफी पसंद किया गया।
गोपीचंद मालिनेनी ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उनकी फिल्म जाट के लिए सनी देओल उनकी पहली पसंद नहीं थे, बल्कि इसके लिए उन्होंने बालकृष्ण को फिल्म में लेने की योजना बनाई थी। 123 telugu.com की खबर के मुताबिक गोपीचंद ने बताया कि ‘क्रैक’ के बाद मैंने ‘जाट’ की कहानी बालकृष्ण को सुनाई थी और उन्हें पसंद भी आई लेकिन अखंड की असफलता के बाद बालकृष्ण ने कहा कि दर्शकों की उम्मीद बढ़ गई है और इस फिल्म से उन्होंने दूरी बना ली, जबकि अब उनके प्रशंसकों का यह मानना है कि उन्हें ‘जाट’ फिल्म का चुनाव करना चाहिए था। एक अच्छी फिल्म उनके हाथ से निकल चुकी है।
ये भी पढ़ें- झोला छाप वर्सेस असली डाक्टर की लड़ाई है विनय पाठक और अमोल पराशर की ग्राम चिकित्सालय
जाट फिल्म की अगर बात करें तो इस फिल्म का निर्माण मैत्री मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री ने किया। फिल्म में सनी देओल ने अहम भूमिका निभाई, सनी देओल के साथ इस फिल्म में विनीत कुमार सिंह और रोजिना कैसेंड्रा भी अहम भूमिका में नजर आए। इस फिल्म में रणदीप हुड्डा ने मुख्य विलेन की भूमिका निभाई, जो रणतुंगा के किरदार में नजर आए थे जाट फिल्म के सभी किरदारों को दर्शकों ने काफी पसंद किया। दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने अच्छी कमाई की है। फिल्म अपना बजट वसूल पाने में कामयाब हो चुकी है।