सनी देओल मां प्रकाश कौर (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Sunny Deol Mother Prakash Kaur Viral Video: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की फिल्मों का इंतजार उनके फैंस बेसब्री से करते हैं और बॉर्डर 2 इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में शामिल है। फिल्म की रिलीज के साथ ही दर्शकों से इसे शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है और सोशल मीडिया पर इसके पॉजिटिव रिव्यू छाए हुए हैं। इसी बीच फिल्म की रिलीज से एक रात पहले सनी देओल अपनी मां प्रकाश कौर के साथ स्पॉट हुए, जिसका वीडियो अब इंटरनेट पर भावनाओं का सैलाब ले आया है।
गुरुवार रात का यह वायरल वीडियो एयरपोर्ट का बताया जा रहा है। वीडियो में सनी देओल अपनी मां का हाथ थामे चुपचाप चलते नजर आते हैं। इस दौरान उन्होंने मीडिया से दूरी बनाए रखी और पैपराजी को अवॉइड करते दिखे। सनी का यह सादा और संजीदा अंदाज फैंस के दिल को छू गया।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सनी देओल पूरे ध्यान और अपनापन के साथ अपनी मां को संभालते हुए चल रहे हैं। दोनों के हाथ एक-दूसरे में थमे हुए हैं। प्रकाश कौर बेहद सिंपल सूट में नजर आईं। उनके चेहरे पर शांति तो थी, लेकिन पति धर्मेंद्र को खोने का दर्द भी साफ झलक रहा था। उनकी आंखों और चेहरे के हाव-भाव ने फैंस को भावुक कर दिया।
वहीं सनी देओल चेक शर्ट में नजर आए और उन्होंने किसी भी तरह का रिएक्शन देने से बचते हुए अपनी मां का पूरा ख्याल रखा। सोशल मीडिया पर यह वीडियो सामने आते ही फैंस ने कमेंट्स में सनी की तारीफ करते हुए उन्हें “परफेक्ट बेटा” बताया। कई यूजर्स ने लिखा कि मुश्किल वक्त में जिस तरह सनी और बॉबी देओल अपनी मां के साथ मजबूती से खड़े हैं, वह दिल छू लेने वाला है।
धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर को इस तरह देखकर फैंस काफी इमोशनल हो गए। बताया जा रहा है कि इस मुश्किल दौर में उनके दोनों बेटे सनी और बॉबी देओल लगातार उनका सहारा बने हुए हैं और हर कदम पर उनका ध्यान रख रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Vivek Agnihotri On Nepotism: विवेक अग्निहोत्री की नेपोटिज्म पर दो टूक, बोले- हर मौका गलत नहीं होता
गौर करने वाली बात ये है कि प्रकाश कौर और धर्मेंद्र की शादी साल 1954 में हुई थी। इस कपल के चार बच्चे हैं दो बेटे सनी देओल और बॉबी देओल, और दो बेटियां। धर्मेंद्र के निधन के बाद से पूरा परिवार गहरे सदमे में है, लेकिन अब धीरे-धीरे सभी खुद को संभालने और आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं।