
सनी देओल की 'गबरू' में सलमान खान की एंट्री, तीन अहम सीन्स से उड़ेगा गर्दा
Salman Khan Sunny Deol Gabru Film: साल 2026 बॉलीवुड के दो सबसे बड़े सितारों सनी देओल और सलमान खान के लिए बेहद धमाकेदार रहने वाला है। जहां एक तरफ सलमान खान ‘बैटल ऑफ गलवान’ और ‘राजा शिवाजी’ जैसी महत्वाकांक्षी फिल्मों के साथ तैयार हैं, वहीं सनी देओल ‘बॉर्डर 2’ और अपनी आगामी फिल्म ‘गबरू’ में नजर आएंगे। ‘गबरू’ मार्च 2026 में रिलीज होने वाली है, लेकिन इस फिल्म को लेकर एक बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि ‘गबरू’ में सनी देओल के साथ सलमान खान भी एक जबरदस्त एक्सटेंडेड कैमियो करते नजर आएंगे, जो कहानी में बड़ा ट्विस्ट लाएगा।
सनी देओल ने ‘गदर 2’ की सुपर सफलता के साथ 2023 में शानदार वापसी की थी और उनकी यह जीत का सिलसिला 2025 में ‘जाट’ के साथ भी जारी रहा। अब फैंस ‘बॉर्डर 2’ और ‘गबरू’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, और सलमान खान के कैमियो की खबर ने इस उत्साह को चरम पर पहुंचा दिया है।
‘बॉलीवुड हंगामा’ की एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘गबरू’ के मेकर्स को एक ऐसे स्टार की जरूरत थी जो फिल्म की कहानी में महत्वपूर्ण मोड़ ला सके, और उन्हें लगा कि सलमान खान इस रोल के लिए एकदम फिट हैं। सलमान खान को यह किरदार और फिल्म में इसका योगदान इतना पसंद आया कि उन्होंने करीब डेढ़ साल पहले ही चुपचाप अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली थी। यह खबर अभी तक पूरी तरह सीक्रेट रखी गई थी।
ये भी पढ़ें- ‘सैयारा’ फेम अहान पांडे के सामने होंगे बालासाहेब ठाकरे के पोते, फिल्म में होगी भिड़ंत
रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान का यह कैमियो इसलिए भी खास है क्योंकि इसमें उनके कुल तीन अहम सीन्स हैं, जो कहानी में निर्णायक मोड़ लाएंगे। यह तीन सीन इसे एक साधारण कैमियो से बदलकर एक एक्सटेंडेड कैमियो बनाते हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि ये सीन फिल्म की कहानी को किस तरह प्रभावित करते हैं। गौरतलब है कि सलमान और सनी देओल काफी करीब हैं, लेकिन उन्होंने इससे पहले सिर्फ एक बार 1996 में आई फिल्म ‘जीत’ में साथ काम किया था।
सलमान खान वर्तमान में अपनी वॉर फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान‘ की शूटिंग में व्यस्त हैं। यह फिल्म साल 2020 में गलवान घाटी में भारत और चीन के बीच हुई खूनी झड़प पर आधारित है। फिल्म में सलमान शहीद कर्नल बी. संतोष बाबू के किरदार में हैं। सलमान खान द्वारा निर्मित और अपूर्व लाखिया द्वारा निर्देशित यह फिल्म जून 2026 में रिलीज होगी। वहीं, ‘गबरू’ में उनका कैमियो सनी देओल के साथ 2026 की शुरुआत में ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने की तैयारी में है।






