गोविंदा, सुनीता आहूजा (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता अहूजा अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। पिछले कुछ दिनों दोनों की तलाक की खबरे काफी चर्चा में थी। हालांकि, बाद में गोविंदा के वकील ने सफाई दी थी कि दोनों अब अलग नहीं हो रहे हैं। सुनीता ने कुछ महीने पहले तलाक का नोटिस जारी किया था, लेकिन अब उनके बीच सुलह हो गई है।
दरअसल, अब तलाक की खबरों के बाद सुनीता आहूजा पहली बार एक अवॉर्ड फंक्शन में स्पॉट हुईं। जहां उनके साथ उनकी बेटी टीना आहूजा और बेटे हर्षवर्धन आहूजा नजर आए। लेकिन खास बात उनके साथ एक्टर गोविंदा दिखाई नहीं दिए। जिसके बाद लोगों का ध्यान गोविंदा की गैर-मौजूदगी ने खींचा।
सुनीता पैपराजी के सामने दिया ऐसा रिएक्शन
इस दौरान जब सुनीता पैपराजी को पोज देने आईं तो उन्होंने स्टार वाइफ से पूछा कि, “गोविंदा सर कहां है।” हालांकि, पहले तो सुनीता आहूजा ने इस सवाल को इग्नोर किया। लेकिन फिर जब वह वेन्यू की तरफ जा रही थी, तब एक और रिपोर्टर ने उनसे फिर यही सवाल किया और सुनीता बोलीं – ‘क्या।’ इसके बाद उन्होंने हैरानगी भरा रिएक्शन दिया। हालांकि, बाद मामले को लाइट बनाने के लिए मुस्कुराने लगीं। फिर एक ने सेम सवाल पूछा जिसके जवाब में सुनीता ने कहा, “हम खुद ढूंढ रहे हैं।”
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
एक तरफ कुछ फैंस को गोविंदा की कमी खली तो वहीं कुछ लोगों का पूरा ध्यान उनके बेटे हर्षवर्धन ने खींच लिया। पैंट-सूट में हर्षवर्धन को देख कई लोग उनकी तुलना रणबीर कपूर से करने लगे। कुछ यूजर्स ने तो उन्हें रणबीर कपूर का डुप्लीकेट तक बता दिया। एक यूजर ने सुनीता और गोविंदा के बेटे को क्यूट बताया। वीडियो के कमेंट्स उनके बेटे की तारीफों से भरे हैं।
इवेंट में सुनीता का लुक
अगर इवेंट में सुनीता के लुक की बात करें, तो उन्होंने पीच-टोन्ड सीक्विन्ड को-ऑर्ड सेट पहना था, जिसके ऊपर पिंक फ्लोरल डिटेलिंग थी। साथ ही अपने लुक को ग्लैम मेकअप, ओपन हेयर और स्लीक डैंगलिंग इयररिंग्स के साथ पेयर कंप्लीट किया था। इसके अलावा उनके बेटे यशवर्धन ने ब्लैक शर्ट, ब्राउन शेड्स, क्रीम रंग के ब्लेज़र और मैचिंग पैंट कैरी किया था। जिसमें बेहद हैंडसम लग रहे थे।