सुनील ग्रोवर, जया बच्चन (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Sunil Grover Comedy Moments Viral: कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने हाल ही में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहे ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के नए सीजन में अपनी शानदार कॉमिक टाइमिंग और मिमिक्री से सबका दिल जीत लिया। इस एपिसोड में उन्होंने बॉलीवुड स्टार आमिर खान का पूरा अंदाज कॉपी किया सिर्फ कपड़े और हेयरस्टाइल ही नहीं, बल्कि हावभाव और बोलचाल की नकल भी ऐसी की कि दर्शक हंस-हंस कर लोटपोट हो गए।
दरअसल, इस एपिसोड में मेहमानों के तौर पर कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे आए थे, जो अपनी फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ का प्रमोशन कर रहे थे। सुनील ग्रोवर की एंट्री आमिर खान की तरह हुई और उनका ह्यूमर, शरारती अंदाज और शानदार पोज देने का तरीका दर्शकों के लिए यादगार बन गया।
इसी बीच एपिसोड का एक वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया है। इसमें सुनील ग्रोवर स्टेज पर पैपराजी को पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने फोटोग्राफर्स की तारीफ करते हुए हंसते हुए कहा, “कपड़े अच्छे पहने हुए हैं तुमने। पैंट भी बढ़िया है आज।” इस चुटीले अंदाज ने दर्शकों को खूब हंसाया है और वीडियो तेजी से वायरल हो गया। लेकिन इसे अब लोग जया बच्चन से जोड़कर देख रहे हैं।
आपको बता दें कि जया बच्चन हमेशा पैपराजी के सामने सख्त दिखाई देती हैं और उनके अंदाज पर अक्सर चर्चा होती रहती है। सुनील ग्रोवर की यह मिमिक्री और उनका पैपराजी पर हल्का व्यंग्य जया बच्चन के इसी ऐतिहासिक रुख से जुड़ा हुआ दिख रहा है। जया ने पहले भी मीडिया में कहा था कि पैपराजी अक्सर अनुचित कपड़े पहनते हैं और उनका व्यवहार उनके अंदाज से मेल नहीं खाता।
ये भी पढ़ें- डायना पेंटी ने बताया ‘ऑन-स्क्रीन सच्चाई के लिए ऑफ-स्क्रीन दोस्ती जरूरी नहीं
फिलहाल अब सुनील ग्रोवर की इस परफॉर्मेंस को फैंस सोशल मीडिया पर खूब सराह रहे हैं। आमिर खान की मिमिक्री और जया बच्चन पर हल्का व्यंग्य, दोनों ही कॉमिक पल दर्शकों को खूब हंसाने में सफल रहे। इस एपिसोड ने साबित कर दिया कि सुनील ग्रोवर अब भी अपने कॉमिक अंदाज और शरारती अंदाज से हर उम्र के दर्शकों का मनोरंजन कर सकते हैं।