सुनील शेट्टी (फोटो- सोशल मीडिया)
Sunil Shetty film Hera Pheri: बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी ने अपने फिल्मी करियर में कई यादगार किरदार निभाए हैं, लेकिन फिल्म हेरा फेरी में निभाया गया उनका किरदार श्याम आज भी दर्शकों के दिलों में ताजा है। हाल ही में एक इंटरव्यू में सुनील शेट्टी ने खुलासा किया कि आज की नई पीढ़ी उन्हें उनके नाम से नहीं बल्कि उनके किरदार ‘श्याम’ से पहचानती है।
पिंकविला को दिए गए इंटरव्यू में सुनील शेट्टी ने कहा कि आज की जनरेशन मुझे नाम से नहीं जानती। लेकिन जब उनकी मम्मी उन्हें बताती हैं कि ये ‘हेरा फेरी’ का श्याम है, तो बच्चे पहचान लेते हैं और मुस्कुरा देते हैं। उनका मानना है कि एक अच्छा किरदार, जब एक उम्दा निर्देशक और दमदार कहानी के साथ आता है, तो वह हमेशा के लिए लोगों के दिलों में बस जाता है।
‘हेरा फेरी’ की बात करें तो यह फिल्म साल 2000 में रिलीज हुई थी और इसमें सुनील शेट्टी, अक्षय कुमार और परेश रावल की तिकड़ी ने कॉमेडी का ऐसा तड़का लगाया कि यह फिल्म आज भी पॉपुलर कल्ट क्लासिक में गिनी जाती है। फिल्म का हर सीन, हर डायलॉग और यहां तक कि इसके गाने भी आज सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं।
सुनील शेट्टी ने ‘हेरा फेरी’ के अलावा ‘धड़कन’, ‘बॉर्डर’ जैसी फिल्मों का भी ज़िक्र किया और बताया कि इन फिल्मों के गाने आज भी लोगों को इमोशनल कर देते हैं। उन्होंने कहा कि आज भी अगर ‘संदेश आते हैं, बजता है, तो लोग भावुक हो जाते हैं। इससे यह साबित होता है कि न सिर्फ किरदार बल्कि फिल्म का गाना भी दर्शकों से एक गहरा रिश्ता बनाता है।
ये भी पढ़ें- कभी रैंप पर रोई थीं कृति सेनन, आज हैं नेशनल अवॉर्ड विनर
सुनील शेट्टी फिलहाल ‘हेरा फेरी 3’ को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें वह फिर से श्याम के किरदार में नजर आएंगे। इसके अलावा वह ‘वेलकम टू द जंगल’ और हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘केसरी वीर’ में भी दिख चुके हैं। उनका ये कहना कि लोग अब उन्हें ‘सुनील शेट्टी’ नहीं बल्कि ‘श्याम’ के तौर पर पहचानते हैं, यह दर्शाता है कि एक कलाकार के लिए उसके किरदार कितने प्रभावशाली हो सकते हैं।