Suniel Shetty Film Kesari Veer Will Not Be Released In Pakistan Due To Pahalgam Terror Attck
पाकिस्तान को करारा झटका, भारतीय फिल्में पाकिस्तानी सिनेमाघरों में नहीं होंगी रिलीज!
Kesari Veer Will Not Be Released In Pakistan: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के सिनेमाघरों में भारत की अपकमिंग फिल्में रिलीज नहीं की जाएगी, जिसकी शुरुआत सुनील शेट्टी की फिल्म केसरी वीर से हो चुकी है।
पाकिस्तान को झटका, पाकिस्तानी सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होंगी भारतीय फिल्में
Follow Us
Follow Us :
Indian Films Will Not Be Released In Pakistan: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सुनील शेट्टी की फिल्म केसरी वीर पाकिस्तान में रिलीज नहीं होगी। इस बात का ऐलान फिल्म मेकर कनु चौहान ने किया है। उन्होंने कहा है कि भारतीय जमीन पर आतंक फैलाने वालों को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं कर सकते। ऐसे माहौल में पाकिस्तान में अपनी फिल्म रिलीज करना उनकी आत्मा को स्वीकार नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आने वाले वक्त में रिलीज होने वाली भारतीय फिल्में पाकिस्तान में रिलीज नहीं की जाएगी ऐसा निर्णय लिया जा रहा है। जिस वजह से पाकिस्तानी सिनेमाघरों को भारतीय फिल्मों से होने वाली कमाई पर असर पड़ेगा और इसे पाकिस्तान के लिए एक झटका माना जा रहा है।
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के दरवाजे पाकिस्तानी कलाकारों के लिए बंद हो गए हैं। पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की फिल्म अबीर गुलाल पर भारत में रिलीज होने से पहले ही रोक लग गई है, तो वहीं दूसरी तरफ सुनील शेट्टी की फिल्म केसरी वीर को लेकर ऐलान किया गया है कि 16 मई को रिलीज होने वाली इस फिल्म को पाकिस्तान में रिलीज नहीं किया जाएगा। यह फिल्म 14वीं शताब्दी में आक्रमणकारियों के खिलाफ सोमनाथ मंदिर की रक्षा करने वाले योद्धाओं पर आधारित है। इस फिल्म में सुनील शेट्टी के अलावा सूरज पंचोली, विवेक ओबेरॉय और आकांक्षा शर्मा जैसे कलाकार नजर आएंगे।
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में फिल्म मेकर कनु चौहान ने बताया कि उन्होंने विदेशी डिस्ट्रीब्यूटर्स को निर्देश दिया है कि वह भारतीय धरती पर पाकिस्तान की तरफ से किए गए आतंकी हमले को सुनने और देखने के बाद किसी भी कीमत पर अपनी फिल्म को पाकिस्तान में रिलीज होने नहीं देना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि वह जीरो टॉलरेंस की नीति को अपनाते हैं। उनकी धरती पर किए गए कार्यतापूर्ण हमले को वह बर्दाश्त नहीं करेंगे और उन्होंने यह तय कर लिया है कि उनकी फिल्म केसरी वीर पाकिस्तान में रिलीज नहीं की जाएगी।
Suniel shetty film kesari veer will not be released in pakistan due to pahalgam terror attck