मुंबई: अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ सिनेमाघरों में तहलका मचा रही है। इस फिल्म ने दुनिया भर में 600 करोड़ रुपए की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। लेकिन फिल्म से जुड़ा बड़ा खुलासा खुद फिल्म के डायरेक्टर सुकुमार ने किया है। उन्होंने बताया है कि वह पहले इस फिल्म को सिर्फ तेलुगु में ही बनना चाह रहे थे। लेकिन बाहुबली के फिल्म मेकर एसएस राजामौली ने उन्हें इसे एक पैन इंडिया फिल्म बनाने के लिए प्रेरित किया और उनकी काफी मदद भी की। तब जाकर ‘पुष्पा द राइज’ फिल्म का निर्माण तेलुगु के अलावा हिंदी और अन्य भाषाओं में भी हुआ और उस फिल्म ने सिर्फ भारत बल्कि दुनिया भर में लोकप्रियता हासिल की और अब ‘पुष्पा 2’ फिल्म भी पैन इंडिया फिल्म के तौर पर रिलीज हुई है और उसे भी दुनिया भर में लोग पसंद कर रहे हैं।
फिल्म पुष्पा 2 के सफलता के जश्न के दौरान फिल्म के डायरेक्टर सुकुमार ने बताया कि अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा के लिए उन्होंने पहले यह निर्धारित किया था कि इस वह सिर्फ तेलुगु भाषा में ही बनाएंगे क्योंकि उन्हें इस फिल्म को लेकर यह शक था कि पैन इंडिया फिल्म के तौर पर यह फिल्म सफल नहीं हो पाएगी। तब उनके इस भ्रम को एसएस राजामौली ने तोड़ा और बताया कि कोई भी फिल्म अपने कंटेंट को लेकर नहीं बल्कि उसके डिस्ट्रीब्यूशन को लेकर पैन इंडिया फिल्म बनती है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 सिर्फ तेलुगु भाषा में ही सिमट कर रह जाती अगर एसएस राजामौली ने फिल्म के डायरेक्टर सुकुमार को प्रेरित ना किया होता।
ये भी पढ़ें- वरमाला पहनाते समय शोभिता धुलिपाला ने की थी मस्ती, देखें नागा…
एसएस राजामौली की प्रेरणा के बाद ही सुकुमार ने पुष्पा फिल्म को पैन इंडिया फिल्म के तौर पर रिलीज करने का फैसला किया और अल्लू अर्जुन की फिल्म ने दर्शकों का दिल जीत लिया। ‘पुष्पा द राइज’ नाम की फिल्म जब सिनेमाघरों में पहुंची तो इसे दर्शकों ने काफी पसंद किया और इसने भी बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन का जबरदस्त रिकॉर्ड बनाया और अब उसके बाद 5 दिसंबर को ‘पुष्पा 2 द रूल’ फिल्म भी सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है और फिल्म में महज 3 दिन में 600 करोड़ रुपए की कमाई दुनिया भर में कर ली है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि एसएस राजामौली की प्रेरणा सुकुमार के लिए सफलता की सीढ़ी बन गई और सुकुमार की फिल्म ‘पुष्पा द राइज’ और ‘पुष्पा 2 द रूल’ दोनों ही फिल्मों ने दर्शकों के दिल में खास जगह बनाई है और अल्लू अर्जुन के करियर को भी एक नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया है।