Sudhanshu Pandey Viral Video (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Sudhanshu Pandey: टीवी और फिल्मों के मशहूर अभिनेता सुधांशु पांडेय ने हाल ही में एक दिल छू लेने वाला पल सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा किया है। उन्होंने एक मजेदार वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह सड़क पर माइक पकड़े पूरी मस्ती में गाना गाते नजर आ रहे हैं। इस अनोखे अंदाज को देखकर उनके प्रशंसक हैरान भी हैं और उनकी सादगी की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं।
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में सुधांशु सड़क के किनारे खड़े होकर हाथ में माइक लिए गाना गाते दिख रहे हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में हल्का ट्रैफिक और लोगों की चहल-पहल साफ देखी जा सकती है। अभिनेता ने इस अनुभव को बेहद खास बताते हुए कहा कि जिंदगी में ‘पहले मौके’ का बहुत महत्व होता है। सड़क पर पहली बार इस तरह गाना गाकर वे न केवल खुश हैं, बल्कि इसे अपनी जिंदगी का एक बेहतरीन अनुभव भी मानते हैं।
ये भी पढ़ें- Happy Patel Vs Rahu Ketu: बॉक्स ऑफिस पर कॉमेडी की भिड़ंत, इमरान खान का कमबैक क्या पड़ेगा सब पर भारी?
सुधांशु ने अपनी पोस्ट के जरिए बताया कि यह पल उनके लिए कितना भावनात्मक था। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “आपकी जिंदगी में हर चीज का एक पहला मौका होता है। मेरे लिए यह पहली बार था जब मैंने अचानक सड़क पर गाना गाया और यार, कितना मजा आया! मेरे भाई, मेरे मेंटर, मेरे परिवार विजय नागपाल, दृष्टि और छोटे भाई नितिन पटौदी के साथ समय बिताकर मजा आया। आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद।” इस पल ने साबित कर दिया कि खुशियां ढूंढने के लिए बड़े मंच की जरूरत नहीं होती।
इस अनोखे अनुभव को सुधांशु ने अपनी लाइफ का सबसे खास पल बताया है। उन्होंने छोटी-छोटी खुशियों में संतुष्टि ढूंढने का संदेश देते हुए ईश्वर का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने लिखा, “छोटी-छोटी खुशियों के लिए भगवान का शुक्र है… आभारी हूं जय महाकाल।” सुधांशु अक्सर अपनी आध्यात्मिक सोच और सकारात्मक नजरिए के लिए जाने जाते हैं, और इस वीडियो ने एक बार फिर उनकी इसी सादगी को प्रशंसकों के सामने पेश किया है।
सुधांशु पांडेय सोशल मीडिया पर न केवल अपनी लाइफ अपडेट साझा करते हैं, बल्कि अपने सह-कलाकारों का भी साथ देते हैं। हाल ही में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट कर बताया था कि ‘भाबीजी घर पर हैं’ फेम उनके दोस्त रोहिताश्व गौड़ का इंस्टाग्राम अकाउंट किसी कारणवश डीएक्टिवेट हो गया है। उन्होंने फैंस से अपील की कि वे रोहिताश्व के नए अकाउंट को फॉलो करें। बता दें कि ‘अनुपमा’ में ‘वनराज शाह’ का किरदार निभाकर सुधांशु घर-घर में लोकप्रिय हुए हैं और उनकी गायकी के इस हुनर ने फैंस को एक बार फिर उनका मुरीद बना दिया है।