
पीएम मोदी से सुभाष घई ने की मुलाकात (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Subhash Ghai Meet PM Modi: भारतीय सिनेमा के दिग्गज निर्देशक सुभाष घई ने दशकों तक अपनी फिल्मों से इंडस्ट्री को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। उनकी फिल्मों में मनोरंजन के साथ-साथ परिवार, रिश्तों और भावनाओं की गहराई देखने को मिलती है। यही वजह है कि उन्हें हिंदी सिनेमा के सबसे प्रभावशाली फिल्मकारों में गिना जाता है। हाल ही में गणतंत्र दिवस के अवसर पर उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई मुलाकात चर्चा में आ गई।
दरअसल, सुभाष घई ने इस खास मुलाकात की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की और फोटो में दोनों एक-दूसरे को नमस्कार करते हुए नजर आ रहे हैं। पोस्ट के साथ उन्होंने प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व की खुलकर तारीफ की। घई ने अपने पोस्ट में लिखा कि पीएम मोदी जब भी किसी से मिलते हैं तो सिर्फ शब्दों से नहीं, बल्कि अपनी आंखों से संवाद करते हैं, जो उनके व्यक्तित्व को बेहद खास बनाता है।
निर्देशक ने आगे बताया कि गणतंत्र दिवस के होम रिसेप्शन के दौरान प्रधानमंत्री ने उन्हें नाम लेकर मुस्कुराते हुए अभिवादन किया। यह पल उनके लिए बेहद यादगार रहा। उन्होंने पीएम के व्यक्तित्व को जादूगर जैसी आकर्षक ऊर्जा वाला बताया और ईश्वर से उनके स्वस्थ और लंबी उम्र की कामना की। इस पोस्ट से साफ झलकता है कि सुभाष घई प्रधानमंत्री के प्रति गहरा सम्मान और अपनापन महसूस करते हैं।
सुभाष घई के सिनेमा में योगदान की बात करें तो उन्होंने कई यादगार फिल्में दी हैं और अनेक सितारों को लॉन्च किया है। उन्होंने सिर्फ फिल्में ही नहीं बनाईं, बल्कि नई पीढ़ी को दिशा देने का भी काम किया। उनका फिल्म स्कूल ‘व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल’ आज इंडस्ट्री के प्रतिष्ठित संस्थानों में गिना जाता है।
ये भी पढ़ें- Kohrra Season 2: ‘कोहरा 2’ ने बदली मोना सिंह की सोच, बोलीं- कई बार छोड़ देना ही असली सुकून है
इसी बीच हाल ही में एक बातचीत के दौरान घई ने बताया कि इस स्कूल को शुरू करने का मकसद भटके हुए टैलेंट को सही मार्ग देना था। उनके मुताबिक, मुंबई आने वाले कई युवा यह नहीं जानते कि इंडस्ट्री में आगे कैसे बढ़ना है। ऐसे में यह संस्थान उन्हें प्रशिक्षण, मार्गदर्शन और सही मंच देता है, ताकि वे आत्मविश्वास के साथ फिल्मी दुनिया में कदम रख सकें।






