स्ट्रेंजर थिंग्स (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Stranger Things Season 5 Volume 2: नेटफ्लिक्स की सुपरनेचुरल सीरीज स्ट्रेंजर थिंग्स के दीवाने फैंस लंबे समय से इसके आखिरी सीजन का इंतजार कर रहे थे। अब यह इंतजार खत्म हो चुका है, क्योंकि स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 5 वॉल्यूम 2 नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होना शुरू हो गया है। इससे पहले चार एपिसोड रिलीज किए जा चुके थे, जबकि 26 दिसंबर को तीन नए एपिसोड दर्शकों के सामने आए हैं। वहीं, सीरीज का फाइनल और आखिरी एपिसोड भारत में 1 जनवरी को रिलीज किया जाएगा।
दरअसल, इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने फैंस को कन्फ्यूज कर दिया है। एक यूजर ने दावा किया कि बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने स्ट्रेंजर थिंग्स 5 में कैमियो किया है। यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “अभी-अभी वॉल्यूम 2 का यह सीन देखा, काजोल जी ने शानदार काम किया है।”
Just watched this scene from Stranger Things Volume 2 — Kajol ji was surprisingly good. pic.twitter.com/PbStAS0Zs7 — V.I.V.E.K (@vivek_1052) December 26, 2025
इसके बाद सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई। किसी ने लिखा कि “गलत फाइल डाउनलोड हो गई लगती है।” तो किसी ने मजाक में कहा, “ये स्ट्रेंजर थिंग्स नहीं, अजनबी चीजें हैं।” वहीं एक यूजर ने तो काजोल को एल की बड़ी बहन तक बता दिया।
इसके अलावा अगर आप भी इस वायरल वीडियो को देखकर कन्फ्यूज हो रहे हैं, तो आपको साफ कर दें कि काजोल स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 5 का हिस्सा नहीं हैं। यह पूरा मामला एक प्रैंक और गलतफहमी का है। वायरल क्लिप दरअसल काजोल की फिल्म ‘मां’ की है, जो इसी साल रिलीज हुई थी।
ये भी पढ़ें- जब मीनाक्षी शेषाद्रि ने दिखाया था अपना डेडिकेशन, 104 डिग्री फीवर में शूट किया था ‘हम न हम रहे’ गाना
आपको बता दें, फिल्म ‘मां’ का निर्देशन विशाल फुरिया ने किया था। हालांकि फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसने करीब 36.08 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। दिलचस्प बात यह है कि फिल्म के विलेन का लुक और स्ट्रेंजर थिंग्स के खलनायक वैकना में थोड़ी समानता नजर आती है, जिसकी वजह से यह भ्रम पैदा हुआ। ऐसे में अब काजोल के हॉलीवुड डेब्यू की खबरें सिर्फ अफवाह हैं। लेकिन इतना तय है कि स्ट्रेंजर थिंग्स 5 का क्रेज भारत में भी सिर चढ़कर बोल रहा है, और यही वजह है कि ऐसी खबरें तेजी से वायरल हो जाती हैं।