Star Plus Sampoorna Will Show The Real Battle Of Women Sonu Sood Gave Voice
स्टार प्लस का नया शो संपूर्णा में दिखेगी महिलाओं की असली जंग, सोनू सूद ने दी शो को आवाज
Sonu Sood gave Voice to Sampoorna: स्टार प्लस अपना नया ड्रामा संपूर्णा लेकर आ रहा है, जिसकी खासियत यह है कि इसका ट्रेलर अभिनेता सोनू सूद ने लॉन्च किया। यह शो 8 सितंबर से शाम 7:30 बजे प्रसारित होगा।
स्टार प्लस का नया शो संपूर्णा में दिखेगी महिलाओं की असली जंग
Follow Us
Follow Us :
Star Plus New Show Sampoorna: स्टार प्लस, जो अपने दमदार और संवेदनशील कहानियों के लिए पहचाना जाता है, अब एक और दिलचस्प फिक्शन ड्रामा ‘संपूर्णा’ लेकर आ रहा है। शो की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसका ट्रेलर किसी और ने नहीं बल्कि बॉलीवुड के लोकप्रिय अभिनेता सोनू सूद ने लॉन्च किया है। गणेश चतुर्थी के अवसर पर सोनू सूद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शो का ट्रेलर साझा किया और एक भावुक संदेश भी लिखा।
सोनू सूद ने कहा कि गणेश चतुर्थी की खुशियों और रंगों में यह भूल जाना आसान है कि हमारे आस-पास कई महिलाएं हर दिन लड़ाइयां लड़ रही हैं। इस ट्रेलर ने मुझे हिला दिया, क्योंकि यह सिर्फ एक कहानी नहीं बल्कि हमारे समाज का आईना है। मेरी यही प्रार्थना है कि बप्पा हर महिला के जीवन से यह विघ्न दूर करें। सोनू ने आगे लिखा कि यह शो संपूर्णा नाम से जल्द ही स्टार प्लस पर प्रसारित होगा। यह कहानी देखी, समझी और महसूस की जानी चाहिए। बता दें, यह शो 8 सितंबर से हर रोज शाम 7:30 बजे ऑन-एयर होगा।
‘संपूर्णा’ की कहानी दर्शकों को मिट्टी नाम की महिला की जिंदगी के करीब ले जाती है। मिट्टी एक जिम्मेदार पत्नी और चार साल के बेटे की मां है, जिसकी सात साल की शादी बाहर से परफेक्ट दिखती है। लेकिन एक घटना उसकी जिंदगी को हिला कर रख देती है। उसके पति, डॉ. आकाश, पर गंभीर आरोप लगते हैं और उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाता है। आकाश खुद को निर्दोष बताते हैं और दावा करते हैं कि उन्हें साजिश के तहत फंसाया गया है।
शो की सस्पेंस और ड्रामा
कहानी में नयना नाम की एक बेफिक्र लड़की भी सामने आती है, जो प्यार की तलाश में है। लेकिन वही नयना, एक इज्ज़तदार डॉक्टर पर इतने गंभीर आरोप क्यों लगाएगी? इस सवाल से शो की सस्पेंस और ड्रामा और गहराई पकड़ लेता है। ‘संपूर्णा’ सिर्फ एक पारिवारिक ड्रामा नहीं है, बल्कि यह समाज में महिलाओं की असल चुनौतियों और उनके संघर्षों की झलक भी देता है। यही वजह है कि सोनू सूद जैसे अभिनेता इस शो से जुड़कर इसे और प्रासंगिक बना रहे हैं।
सोनू सूद हमेशा ऐसे प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रहे हैं जो समाज और इंसानियत के मुद्दों पर रोशनी डालते हैं। सोनू सूद का इस शो के साथ जुड़ना इसकी कहानी को और प्रभावशाली बना देता है। स्टार प्लस का यह नया शो दर्शकों को इमोशनल और सोचने पर मजबूर कर देने वाली यात्रा पर ले जाने के लिए पूरी तरह तैयार है।
Star plus sampoorna will show the real battle of women sonu sood gave voice