‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ ने दूसरे वीकेंड में पकड़ी रफ्तार, 50 करोड़ से इंचभर दूर
SSKTK Box Office Day 11: वरुण धवन और जाह्नवी कपूर स्टारर रोमांटिक-कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ (SSKTK) ने सिनेमाघरों में अपनी रिलीज़ के 11 दिन पूरे कर लिए हैं। पहले हफ्ते में कमाई में गिरावट देखने के बावजूद, फिल्म ने दूसरे वीकेंड पर अपनी रफ़्तार में तेज़ी दिखाई है। दिलचस्प बात यह है कि ऋषभ शेट्टी की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ से मिल रही ज़बरदस्त टक्कर के बीच भी, SSKTK ने दूसरे शनिवार और रविवार को अच्छा प्रदर्शन किया है।
रिलीज़ के पहले हफ्ते में फिल्म ने 41.1 करोड़ का कलेक्शन किया था। सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक, ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ ने अपने 11वें दिन यानी दूसरे रविवार को 3 करोड़ का कारोबार किया है। इसी के साथ, फिल्म की 11 दिनों की कुल कमाई अब 49.60 करोड़ हो गई है। फिल्म अब घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ के आंकड़े को छूने से बस इंचभर दूर है।
फिल्म की कमाई की रफ़्तार दूसरे वीकेंड पर बेहतर हुई है। 10वें दिन, ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ ने 44.44% के उछाल के साथ 3.25 करोड़ का कारोबार किया था, जो दर्शकों की बढ़ती रुचि को दर्शाता है। भले ही यह फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ के आगे धीमी चल रही हो, लेकिन 49.60 करोड़ का कलेक्शन यह बताता है कि छोटे शहरों में इसे अच्छा दर्शक वर्ग मिल रहा है। फिल्म का कुल बजट 80 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, ऐसे में अपनी लागत वसूलने के लिए इसे अभी भी 30 करोड़ और कमाने की ज़रूरत है।
ये भी पढ़ें- कांतारा चैप्टर 1 तोड़ रही रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड, अब छावा से है सीधा मुकबला, बनेगी साल की सबसे बड़ी फिल्म
बॉक्स ऑफिस पर अब एक दिलचस्प ‘जाह्नवी कपूर वर्सेस जाह्नवी कपूर’ की टक्कर देखने को मिल रही है। ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ अब 2025 की चौथी सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड रोमांटिक फिल्म बनने की ओर बढ़ रही है। इस मुकाम को हासिल करने के लिए इसे अपनी ही अभिनेत्री की फिल्म ‘परम सुंदरी’ को मात देनी होगी, जिसने घरेलू बाजार में 54.85 करोड़ की कमाई की थी। SSKTK को इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए अब केवल 5.85 करोड़ और कमाने होंगे।
2025 में रिलीज़ हुई रोमांटिक बॉलीवुड फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (नेट इंडिया) की बात करें तो, ‘सैयारा’ (337.69 करोड़) शीर्ष पर है, जिसके बाद ‘भूल चूक माफ़’ (74.81 करोड़) और ‘मेट्रो इन दिनों’ (56.3 करोड़) का नंबर आता है। ‘परम सुंदरी’ चौथे स्थान पर (54.85 करोड़) है, जिसे जल्द ही ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ पीछे छोड़ सकती है। दूसरे वीक में आई यह तेज़ी फिल्म के लिए एक सकारात्मक संकेत है।