सृष्टि रोडे ने कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन गर्लफ्रेंड बनकर लूटी महफिल
साल 2018 में सृष्टि ने रियलिटी शो ‘बिग बॉस 12’ में हिस्सा लिया। यह शो उनके करियर का बड़ा टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। शो में आने से पहले सृष्टि की सगाई टीवी एक्टर मनीष नागदेव से हुई थी और दोनों साल के अंत तक शादी करने वाले थे। लेकिन शो के दौरान उनके रिश्ते में दरार आ गई। घर से बाहर आने के तुरंत बाद सृष्टि ने मनीष से सगाई तोड़ दी, जिससे उनकी पर्सनल लाइफ खूब चर्चा में रही। इसी बीच उनकी नजदीकियां सह-प्रतिभागी रोहित सुचांती के साथ भी देखने को मिलीं।
सृष्टि बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद ‘द कपिल शर्मा शो’ के तीसरे सीजन में कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन गर्लफ्रेंड के रूप में नजर आईं। उनके और कपिल के बीच की मजेदार केमिस्ट्री दर्शकों को काफी पसंद आई थी। शो में उनकी एंट्री ने न सिर्फ फैंस को खुश किया बल्कि उनके करियर को भी नई रफ्तार दी थी। हालांकि एक्ट्रेस ज्यादा दिन तक इस शो का हिस्सा नहीं रही। इसके बाद एक्ट्रेस ने चार साल से इंडस्ट्री से दूरी बना रखी है. लेकिन वह अपने फैंस को इंस्टाग्राम के जरिए अपनी जिंदगी से अपडेट करते रहती हैं। उनकी इंस्टाग्राम पोस्ट को देख पता चलता है कि वह काफी ग्लैमरस लाइफ जी रही हैं।