Sriram Raghavan On Dhurandhar And Aditya Dhar (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Sriram Raghavan On Dhurandhar And Aditya Dhar: बॉलीवुड में सस्पेंस और थ्रिलर का जाल बुनने वाले मास्टरमाइंड निर्देशक श्रीराम राघवन ने अपनी मच अवेटेड फिल्म ‘इक्कीस’ की रिलीज से ठीक पहले एक बड़ा और हैरान कर देने वाला बयान दिया है।
यह बयान उन्होंने आदित्य धर की हालिया ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘धुरंधर’ के मेकिंग स्टाइल को लेकर दिया, जो अभी भी बॉक्स ऑफिस पर सुनामी मचा रही है।
‘अंधाधुन’, ‘बदलापुर’ और ‘मेरी क्रिसमस’ जैसी फिल्मों के लिए मशहूर श्रीराम राघवन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘इक्कीस’ को लेकर चर्चा में हैं। एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान जब उनसे आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि वह ऐसी फिल्म कभी नहीं बनाएंगे।
राघवन ने ‘धुरंधर’ की तारीफ करते हुए कहा, “ये एक अच्छी तरह से बनी हुई फिल्म है, जिसमें शानदार परफॉर्मेंस है, लेकिन ये हमारी तरह की फिल्म नहीं है। हमें ये समझना होगा कि हम अलग समय में रह रहे हैं।”
ये भी पढ़ें- Year Ender 2025 : ‘छावा’ से ‘120 बहादुर’ तक, सच्ची घटनाओं पर बनी फिल्मों का इस साल रहा बोलबाला
श्रीराम राघवन ने आगे स्पष्ट किया कि भले ही ‘धुरंधर’ जबरदस्त हिट हुई हो, लेकिन वह उस फॉर्मेट को फॉलो नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि पुराने समय की जेम्स बॉन्ड फिल्में मजेदार होती थीं, लेकिन अब ऐसी फिल्में सीरियस होने लगी हैं।
राघवन ने कहा, “धुरंधर ऐसी ही एक फिल्म है। ये अच्छा परफॉर्म कर रही है और इसे करना भी चाहिए, लेकिन ये इकलौता फॉर्मेट नहीं है। अगर मैं इसे फॉलो करना शुरू कर दूँ, तो ये सबसे बेवकूफी वाली बात होगी।”
उन्होंने आगे आदित्य धर की तारीफ करते हुए कहा कि आदित्य धर की सोच और क्राफ्ट अलग है, और उन्हें उनकी फिल्में देखना पसंद है, “लेकिन ये कुछ ऐसा नहीं है जो मैं बनाऊंगा।” यह बयान इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि आदित्य धर ने ‘धुरंधर’ के लिए क्रिटिक्स और दर्शकों दोनों से जमकर तारीफें बटोरी हैं।
श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी ‘इक्कीस’ 1 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। यह फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान शहीद हुए सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के जीवन पर आधारित एक वॉर ड्रामा है, जिसमें अगस्त्य नंदा मुख्य भूमिका में हैं।