जिया खान सुसाइड मामले पर सूरज पंचोली ने बात की
Sooraj Pancholi talks About Jiah Khan Suicide Case: बॉलीवुड एक्टर सूरज पंचोली केसरी वीर फिल्म की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। 23 मई को फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। सूरज पंचोली फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। लेकिन इसी बीच उन्होंने जिया खान सुसाइड मामले पर भी बातचीत की। जिया खान सुसाइड केस में सूरज पंचोली पर आरोप लगा था। अब सूरज पंचोली ने उस विषय पर बातचीत करते हुए बताया कि उस समय मीडिया ट्रायल की वजह से उन्हें बहुत कुछ झेलना पड़ा। सलमान खान ने उनसे यह पूछा था कि क्या उन्होंने कुछ गलत किया है? सूरज पंचोली ने बताया कि अब उन्हें ऐसा लगता है कि उन्होंने उस वक्त जो गलती की वह यह थी कि उन्होंने अपने लिए स्टैंड नहीं लिया, खुद के लिए आवाज नहीं उठाई।
बॉलीवुड बबल को दिए गए इंटरव्यू में सूरज पंचोली ने कहा ट्रायल के वक्त सब लोग मुझ पर उंगलियां उठ रहे थे और जब आपको पता होता है कि आपने कुछ भी गलत नहीं किया है। कुछ भी समझना मुश्किल हो जाता है। मैं कई सालों पहले बरी हो सकता था, लेकिन मैंने अपने वकील से कहा कि अगर मैं अभी बरी हो जाऊंगा तो लोगों को लगेगा कि ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि मेरे पास पैसे हैं और मैंने पिता से कहा कि मैं ट्रायल से गुजरना चाहता हूं। मुझे नहीं पता था इसमें कितना समय लगेगा, लेकिन मुझे लगा कि ट्रायल में सभी को सवालों का जवाब कोर्ट में मिल जाएगा, लोगों को पता चल जाएगा कि मैं सही हूं या गलत। 12 साल अदालत की प्रक्रिया से गुजरने के बाद ट्रायल में मुझे जीत प्राप्त हुई।
ये भी पढ़ें- Operation Sindoor फिल्म का पोस्टर जारी, यूजर्स बोले- कुछ तो शर्म कर लो
सूरज पंचोली ने बताया कि जब वह कानूनी प्रक्रिया से गुजर रहे थे, तब सलमान खान ने उन्हें सपोर्ट किया था। तब सलमान खान ने एक बार पूछा था कि क्या तुमने कुछ गलत किया है? तब सूरज पंचोली ने उन्हें बताया था कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया। उसके बाद सलमान खान ने उनसे कभी सवाल नहीं पूछा। वह सिर्फ सपोर्ट करते रहे। सूरज पंचोली ने बातचीत के दौरान यह भी कहा कि अब मैं जब अपने पूरे ट्रायल को देखता हूं, तो मुझे लगता है कि मुझे अपने लिए आवाज उठानी चाहिए थी। मेरी जो गलती थी वह यह कि मैं अपने लिए आवाज नहीं उठा सका।