सोन्या हुसैन करेंगी हुमैरा असगर का अंतिम संस्कार
Sonya Hussyn Claim Humaira Asghar Dead Body: पाकिस्तानी एक्ट्रेस हुमैरा असगर की मौत की खबर ने सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं भारत के लोगों को भी हैरान कर दिया। खबर के मुताबिक कराची के रिहायशी इलाके में एक मकान के अंदर उनका शव सड़ी-गली अवस्था में पाया गया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक उनकी मौत शव पाए जाने से काफी समय पहले हुई थी। मौत कब हुई इसके बारे में पुख्ता जानकारी मिलने में वक्त लगेगा, लेकिन पुलिस का अंदाजा है कि उनकी मौत दो-तीन हफ्ते पहले हुई थी। सड़ी-गली अवस्था में मिले शव को देख हुमैरा का चेहरा भी पहचानना मुश्किल था, डीएनए जांच से हुमैरा असगर की पहचान हुई।
हुमैरा असगर के मौत की खबर पता चलने के बाद उनके परिवार वालों को इसकी जानकारी दी गई, लेकिन परिवार में पिता और भाई ने मृत पाकिस्तानी एक्ट्रेस हुमैरा असगर का शव लेने से ही इनकार कर दिया, जिसके बाद अब सवाल यह उठने लगा कि हुमैरा असगर का अंतिम संस्कार कौन करेगा? परिवार ने पुलिस को बताया कि हुमैरा असगर से उनका कोई लेना-देना नहीं है, बहुत पहले ही परिवार ने हुमैरा से सारे रिश्ते तोड़ दिए थे। उसकी डेड बॉडी आप जो चाहे वह करें, हम उसे नहीं लेंगे।
ये भी पढ़ें- नो एंट्री 2 में दिलजीत दोसांझ की वापसी, बॉर्डर 2 के सेट पर अनीस बज्मी-बोनी कपूर
मीडिया में इस बात का तेजी से जिक्र होने लगा कि हुमैरा के परिवार ने उनका शव लेने से इनकार कर दिया है। तब सेठी लाहौर की रहने वाली एक लड़की मेहर बानो ने दावा किया कि वह हुमैरा की बॉडी लेने के लिए क्लेम कर रही है और वह पूरे सम्मान के साथ हुमैरा असगर का अंतिम संस्कार करेंगी। लेकिन इसी बीच अब हुमैरा असगर की बहन सोन्या हुसैन का बयान सामने आया है और उन्होंने कहा है कि उनके परिवार के लोग अगर हुमैरा की बॉडी को एक्सेप्ट नहीं करते हैं, तो वह उनकी बॉडी के लिए क्लेम करेंगी और अंतिम संस्कार करेंगी।
हुमैरा के काम की अगर बात करें तो वह पाकिस्तानी बिग बॉस और पाकिस्तानी फिल्म जलेबी में काम करके मशहूर हुई थीं। दरअसल जब उन्होंने शोबिज में आने के लिए परिवार से दूरी बनाई, तो उनके परिवार में उनके पिता और भाई ने उनसे रिश्ता तोड़ दिया था, क्योंकि परिवार को यह नागवार गुजर रहा था कि उनके घर का कोई सदस्य शोबिज का हिस्सा बने। पाकिस्तान ही नहीं हिंदुस्तान में भी आज भी कई ऐसे समुदाय हैं, जो इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को अच्छा नहीं समझते। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि जीते जी तो पाकिस्तानी एक्ट्रेस हुमैरा को परिवार की जिल्ल्त मिली ही थी, अब मौत के बाद भी उन्हें सुकून नहीं मिल रहा है।