सोनू सूद ने फिर जीता दिल, अपने जन्मदिन पर 500 बुज़ुर्गों के लिए वृद्धाश्रम बनाने की घोषणा की
Sonu Sood Big Announcement: सोनू सूद ने अपने 52वें जन्मदिन के मौके पर 500 बेसहारा बुजुर्गों के लिए वृद्धाश्रम बनाने का ऐलान किया है, जो हाईटेक सुविधाओं से लैस होगा। कोविड महामारी के दौरान सोनू सूद बेसहारा लोगों की मदद की थी और कई मजदूरों को उनके घर तक पहुंचा था। सोनू सूद के इस फैसले के बाद एक बार फिर लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं और उन्हें रियल लाइफ हीरो बताया जा रहा है।
अभिनेता और समाजसेवी सोनू सूद ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि वे देश के सबसे दयालु और संवेदनशील व्यक्तित्वों में से एक क्यों माने जाते हैं। अपने जन्मदिन के अवसर पर सोनू सूद ने एक और सराहनीय और दिल को छू लेने वाली पहल की घोषणा की है, एक वृद्धाश्रम की निर्माण जो 500 बुज़ुर्गों को आश्रय और देखभाल प्रदान करेगा।
ये भी पढ़ें- YRKKH Twist: अभिरा को लगेगा झटका, मायरा उसे नहीं मानती अपनी मां
सालों से सोनू सूद ने फिल्मी दुनिया की सीमाओं से बाहर निकलकर समाजसेवा को अपनी प्राथमिकता बनाया है। महामारी के दौरान प्रवासी मजदूरों की मदद से लेकर आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों और मरीजों को सहयोग देने तक, उन्होंने करोड़ों लोगों के लिए उम्मीद की एक किरण बनकर उभरे हैं। यह नया प्रयास उनके उस विश्वास को और मज़बूत करता है कि असली सफलता समाज को लौटाने में है।
यह आगामी वृद्धाश्रम उन बुज़ुर्गों के लिए एक सुरक्षित, सम्मानजनक और स्नेहमय वातावरण तैयार करने का लक्ष्य रखता है, जिन्हें उपेक्षा का सामना करना पड़ा है या जिनका कोई सहारा नहीं है। सोनू सूद की यह योजना केवल आश्रय ही नहीं, बल्कि मेडिकल सुविधाएं, पौष्टिक भोजन और भावनात्मक समर्थन भी उपलब्ध कराएगी, ताकि उनके जीवन के अंतिम पड़ाव को गरिमा और सुकून लाने की उम्मीद करते हैं।
इस घोषणा की खबर फैलते ही देशभर से प्रशंसकों और शुभचिंतकों की ओर से जन्मदिन की बधाइयों का तांता लग गया है। लोग सिर्फ उनका जन्मदिन नहीं मना रहे, बल्कि उनके अंतहीन करुणा और सेवा के जज़्बे को भी सलाम कर रहे हैं। इस पहल के साथ सोनू सूद एक बार फिर यह साबित कर देते हैं कि असली हीरो वो होते हैं जो अपने कर्मों से पहचान बनाते हैं, न कि केवल प्रसिद्धि से।