सोनम खान, मिथुन चक्रवर्ती (फोटो-सोर्स, सोशल मीडिया)
Sonam Khan Share Bollywood Throwback Photos: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम खान, जो 80 और 90 के दशक में अपनी फिल्मों के लिए जानी जाती थीं, भले ही अब बड़े पर्दे से दूर हैं, लेकिन वह सोशल मीडिया के जरिए अपने पुराने दिनों की झलकियां साझा करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने मिथुन चक्रवर्ती के साथ एक पुरानी तस्वीर पोस्ट की, जिसने उनके फैंस के बीच पुरानी यादों को ताजा कर दिया।
सोनम ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में मिथुन की तारीफ करते हुए लिखा, “मिथुन न सिर्फ एक सुपरस्टार हैं, बल्कि एक बेहद नेक दिल इंसान भी हैं।” उन्होंने बताया कि अपने करियर की शुरुआत में मिथुन चक्रवर्ती के साथ फिल्म साइन करना उनके लिए एक बड़ा मौका था।
उन्होंने लिखा, “मिथुन सर के साथ फिल्म साइन करने से पहले मेरी पहली फिल्म रिलीज भी नहीं हुई थी। मैं इंडस्ट्री में बिल्कुल नई थी, और सर की दयालुता की वजह से मुझे किसी ऑडिशन की भी जरूरत नहीं पड़ी।” सोनम ने यह भी खुलासा किया कि वह बचपन से ही मिथुन की फिल्में देखकर बड़ी हुई हैं, और उनके साथ काम करने का मौका मिलने पर वह बेहद नर्वस थीं। उन्होंने हंसते हुए लिखा कि उन्हें मिथुन पर हल्का-सा क्रश भी था, जिससे शूटिंग के दौरान उनकी घबराहट और बढ़ जाती थी।
एक्ट्रेस ने मिथुन की सादगी और विनम्र स्वभाव की तारीफ करते हुए कहा कि इतने बड़े सुपरस्टार होने के बावजूद वह बेहद जमीन से जुड़े हुए हैं। सोनम ने बताया कि सालों बाद उनकी कोयंबटूर एयरपोर्ट पर मिथुन से मुलाकात हुई, जब दोनों ऊटी जा रहे थे। उस वक्त मिथुन ने उन्हें अपने होटल ‘द मोनार्क’ में सात-कोर्स वाला लंच ऑफर किया, जिसे वह कभी नहीं भूल सकतीं।
ये भी पढ़ें- मिस्टर बीस्ट ने शाहरुख, सलमान और आमिर खान संग शेयर की तस्वीर, सोशल मीडिया पर मच गई सनसनी
सोनम ने आगे लिखा, “वक्त बदल गया, लेकिन मिथुन नहीं। वह आज भी उतने ही सज्जन, सरल और दयालु हैं, जितने वह मेरे करियर की शुरुआत में थे।” गौर करने वाली बात ये है कि सोनम खान और मिथुन चक्रवर्ती ने साथ में तीन फिल्मों में काम किया है। यह जोड़ी अपने दौर में दर्शकों की पसंदीदा रही है, और आज भी फैंस दोनों को एक साथ पर्दे पर देखने की इच्छा रखते हैं।
(एजेंसी इनपुट के साथ)