अजय देवगन की फिल्म ‘गोलमाल 5’ की दिसंबर में शूटिंग होगी शुरू
Ajay Devgn film Golmaal 5: बॉलीवुड के फैंस के लिए एक खुशखबरी है। लंबे इंतज़ार के बाद रोहित शेट्टी की सुपरहिट कॉमेडी फ्रेंचाइज़ी ‘गोलमाल’ का पांचवां पार्ट फ्लोर पर जाने को तैयार है। अजय देवगन स्टारर ‘गोलमाल 5’ की शूटिंग इस साल दिसंबर 2025 से गोवा में शुरू होने जा रही है। फिल्म से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, निर्देशक अभिषेक पाठक इस प्रोजेक्ट को क्रिएटिव रूप से काफी परफेक्ट बनाना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि टीम दिसंबर तक गोवा में शूटिंग शुरू करने और मार्च 2026 तक इसे पूरा करने की योजना बना रही है। कहानी को पहले दो पार्ट्स की तरह मजेदार और सटीक रखा गया है। अजय देवगन और करीना कपूर की जोड़ी एक बार फिर दर्शकों को खूब हंसाएगी। करीना कपूर और अजय देवगन की जोड़ी पहले भी ‘गोलमाल रिटर्न्स’ और ‘गोलमाल 3’ में दर्शकों को खूब पसंद आई थी।
करीना कपूर और अजय देवगन की केमिस्ट्री को देखते हुए मेकर्स ने फिर से इन्हें साथ लाने का फैसला किया है। फिल्म के बाकी कलाकारों का चयन दिसंबर के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा। पहले कहा जा रहा था कि ‘गोलमाल 5’ की शूटिंग 2026 की शुरुआत में शुरू होगी, लेकिन अब प्लान आगे बढ़ा दिया गया है। इसका कारण यह है कि रोहित शेट्टी अपनी फिल्म राकेश मारिया की बायोपिक के पोस्ट-प्रोडक्शन को इस साल खत्म करना चाहते हैं ताकि साल के अंत में ‘गोलमाल’ की मस्तीभरी दुनिया में लौट सकें।
रोहित शेट्टी ने नवंबर 2024 में ‘गोलमाल 5’ की आधिकारिक घोषणा करते हुए कहा था कि मैं ज़बरदस्त एक्शन फिल्मों के बीच एक बार फिर ‘गोलमाल’ जैसी हल्की-फुल्की कॉमेडी में लौटना चाहता हूं। दर्शक हमसे जो उम्मीद करते हैं, वही उन्हें मिलेगा, ढेर सारा हंसी-ठिठोली और पागलपन। ‘गोलमाल’ फ्रेंचाइज़ी की शुरुआत 2006 में ‘गोलमाल: फन अनलिमिटेड’ से हुई थी।
ये भी पढ़ें- गोविंदा ने शेयर किया सामंथा फॉक्स के साथ काम करने का मजेदार किस्सा, फैंस हुए रोमांचित
‘गोलमाल’ के बाद ‘गोलमाल रिटर्न्स’, ‘गोलमाल 3’, और ‘गोलमाल अगेन’ सुपरहिट रहीं। हर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया और इस सीरीज को बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर कॉमेडी फ्रेंचाइज़ी बना दिया। इस फिल्म के अलावा अजय देवगन की झोली में ‘दे दे प्यार दे 2’ भी है, जो 14 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। फिल्म में उनके साथ रकुल प्रीत सिंह और आर. माधवन नजर आएंगे।