Sonam Bajwa On Diljit Dosanjh (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Sonam Bajwa: सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है, लेकिन फिल्म की रिलीज के दौरान एक बात ने सबको हैरान किया, फिल्म के अहम कलाकार दिलजीत दोसांझ का प्रमोशन से पूरी तरह गायब रहना। फिल्म में दिलजीत की पत्नी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सोनम बाजवा ने आखिरकार इस सस्पेंस से पर्दा उठा दिया है। सोनम ने बताया कि क्यों दिलजीत पूरी स्टारकास्ट के साथ मंच साझा करते नजर नहीं आए।
सोनम बाजवा अकेले ही प्रमोशनल इवेंट्स में फिल्म का प्रतिनिधित्व करती दिखी थीं, जिसके बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं।
टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में सोनम बाजवा ने पेशेवर रवैया अपनाते हुए स्थिति स्पष्ट की। उन्होंने कहा, “बाहर जो कुछ भी कहा जा रहा था, उसके बावजूद सेट पर सभी बहुत प्रोफेशनल थे। हमारा पूरा ध्यान शूटिंग पूरी करने पर था। सेट पर माहौल बहुत सकारात्मक था और हर स्थिति को शांतिपूर्वक व जिम्मेदारी से संभाला गया।” सोनम ने संकेत दिया कि दिलजीत की अनुपस्थिति का कारण उनकी अन्य पेशेवर व्यस्तताएं और कुछ बाहरी परिस्थितियां थीं।
ये भी पढ़ें- पद्म पुरस्कारों का ऐलान: ममूटी के नाम रहा ‘पद्म भूषण’, लोक संगीत की आवाज पोकिला लेखथेपी ने भी रचा इतिहास
अटकलों की मानें तो दिलजीत के गायब रहने के पीछे उनकी फिल्म ‘सरदार जी 3’ से जुड़ा विवाद भी हो सकता है। इस फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर उनके साथ लीड रोल में थीं, जिसकी वजह से दिलजीत को सोशल मीडिया पर भारी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। कुछ लोग उन्हें ‘बॉर्डर 2’ जैसी देशभक्ति फिल्म से बाहर निकालने की मांग भी कर रहे थे। माना जा रहा है कि फिल्म की रिलीज के समय किसी भी तरह के नकारात्मक विवाद से बचने के लिए दिलजीत ने प्रमोशनल इवेंट्स से दूरी बनाना ही बेहतर समझा।
विवादों के बावजूद, ‘बॉर्डर 2‘ में दिलजीत दोसांझ और सोनम बाजवा की जोड़ी को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। फिल्म 1971 के युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जहाँ दिलजीत के किरदार की भावनात्मक यात्रा में सोनम का किरदार गहराई जोड़ता है। फिल्म ने 3 दिनों में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, जिससे यह साफ है कि ऑफ-स्क्रीन विवादों का फिल्म की ऑन-स्क्रीन सफलता पर कोई असर नहीं पड़ा है।