सोनम बजवा (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड के धमाकेदार वॉर फिल्म ‘बॉर्डर’ के सीक्वल ‘बॉर्डर 2’ की चर्चा लंबे वक्त से हो रही है। फिल्म की आधिकारिक घोषणा 13 जून 2024 को की गई थी और तभी से दर्शकों में इस फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ है।
साल 1997 में रिलीज हुई जे. पी. दत्ता की ‘बॉर्डर’ को देशभक्ति की सबसे यादगार फिल्मों में गिना जाता है। अब करीब 28 साल बाद इसका सीक्वल बड़े स्केल पर तैयार हो रहा है, जिसमें नई पीढ़ी के सितारों के साथ पुरानी भावनाओं को फिर से जिंदा किया जाएगा।
सनी देओल ने इस फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिससे यह साफ हो गया कि एक बार फिर देशभक्ति से लबरेज एक फिल्म बड़े पर्दे पर धूम मचाने वाली है। हालांकि, इस बार फौज के चेहरे नए होंगे। सनी देओल के साथ फिल्म में वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी अहम किरदारों में नजर आएंगे। अब इस फिल्म में फीमेल लीड के तौर पर पंजाबी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस सोनम बाजवा की एंट्री हो चुकी है।
पंजाबी की मशहूर एक्ट्रेस की एंट्री
एक रिपोर्ट के अनुसार, सोनम बाजवा फिल्म ‘बॉर्डर 2’ में दिलजीत दोसांझ के अपोजिट दिखाई देंगी। दोनों इससे पहले हौसला रख, सरदार जी और पंजाब 1984 जैसी पंजाबी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं और इनकी जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद भी किया है। सोनम फिल्म में एक मजबूत और जुझारू पंजाबी लड़की का किरदार निभाएंगी। कहा जा रहा है कि वह इस प्रोजेक्ट की शूटिंग जून के अंत तक शुरू कर देंगी।
बता दें कि सोनम बाजवा हाल ही में अक्षय कुमार के साथ ‘हाउसफुल 5’ में नजर आई थीं और अब देशभक्ति पर आधारित इस मेगा प्रोजेक्ट में उनका आना उनके करियर के लिए काफी अच्छी बात है।
ये भी पढ़ें- बर्थडे पर राधा-कृष्ण मंदिर पहुंचीं दिशा पाटनी, बेस्ट फ्रेंड मौनी रॉय संग दिए पोज
ये सितारे देंगी अपनी आवाज
दिलचस्प बात यह है कि फिल्म ‘बॉर्डर 2’ में पुराने ‘संदेसे आते हैं’ गाने को भी नए सुरों में पेश किया जाएगा। इस बार इस आइकोनिक सॉन्ग को सोनू निगम और अरिजीत सिंह मिलकर गाएंगे, जिससे इमोशन्स और ज्यादा दिखाई देगी।
फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की रिलीज डेट 23 जनवरी 2026 तय की गई है। यह फिल्म 1971 की भारत-पाकिस्तान जंग की पर बेस्ड होगी और दर्शक फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।