उर्फी जावेद (फोटो- सोशल मीडिया)
Urfi Javed Religion Controversy: सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और एक्ट्रेस उर्फी जावेद एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनके कपड़े या किसी विवादित बयान नहीं, बल्कि उनके धर्म को लेकर फैली अफवाहें हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि उर्फी जावेद को इस्लाम धर्म से बाहर कर दिया गया है और उन्होंने अपना नाम बदलकर गीता भारद्वाज रख लिया है। इन दावों पर अब खुद उर्फी ने चुप्पी तोड़ते हुए सच्चाई सामने रखी है।
उर्फी जावेद ने इन खबरों को पूरी तरह बेबुनियाद बताया। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि वह किसी भी धर्म को नहीं मानतीं और खुद को नास्तिक मानती हैं। उर्फी ने कहा कि मैंने बहुत पहले ही धर्म छोड़ दिया था। मैं किसी धर्म को फॉलो नहीं करती। ऐसे में कोई मुझे किसी धर्म से कैसे निकाल सकता है? उन्होंने यह भी कहा कि लोग सोशल मीडिया पर बिना किसी आधार के अपनी-अपनी कहानियां गढ़ लेते हैं।
नाम बदलने की अफवाहों पर हंसते हुए उर्फी ने कहा कि उनका नाम न कभी बदला है और न बदलने का कोई इरादा है। उन्होंने कहा कि मेरा नाम गीता भारद्वाज नहीं है। लोग जो चाहें कहें, मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता। मैं जैसी हूं, वैसी ही रहूंगी। उर्फी ने यह भी जोड़ा कि वह लंबे समय से ट्रोलिंग और अफवाहों का सामना करती आ रही हैं, लेकिन अब उन्हें इन बातों की आदत हो चुकी है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो उर्फी जावेद इन दिनों ‘एमटीवी स्पिलट्सविला एक्स-6’ में नजर आ रही हैं। शो को लेकर उन्होंने काफी उत्साह जताया है। उर्फी ने कहा कि यह शो उनके लिए एक नया अनुभव है और वह इसे लेकर काफी एक्साइटेड हैं। उन्होंने बताया कि इस सीजन के कंटेस्टेंट्स काफी बेबाक और एनर्जेटिक हैं, जो शो को और भी दिलचस्प बना रहे हैं।
ये भी पढ़ें- सनी देओल की बॉर्डर 2 का बॉक्स ऑफिस पर धमाल, जानें 7 बजे तक का फिल्म का कलेक्शन
शो के कंटेस्टेंट्स पर बात करते हुए उर्फी ने कहा कि सभी प्रतिभागी खुलकर अपनी बात रखते हैं और किसी बात से डरते नहीं हैं। यही वजह है कि इस बार शो में भरपूर ड्रामा और एंटरटेनमेंट देखने को मिल रहा है। वहीं, जब उनसे रियलिटी शो ‘द 50’ में हिस्सा लेने को लेकर सवाल किया गया तो उर्फी ने साफ इनकार कर दिया। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि यह शो उनके बस का नहीं है।