सोनाक्षी सिन्हा ने पति संग शेयर की रोमांटिक तस्वीरें (फोटो-सोर्स, सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस ने साल 2024 में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जाहिर इकबाल संग शादी की थी। लेकिन शादी के बाद से एक्ट्रेस को ट्रोलर्स का सामना करना पड़ा रहा है। ऐस में अब उन्होंने अपनी सिडनी वेकेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की है। जिसे देखकर यूजर कमेंट कर रहे हैं।
दरअसल, सोनाक्षी सिन्हा ने अपने एक पुराने वेकेशन से कई सारी तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। जिसमें उनके साथ उनके पति जहीर इकबाल भी नजर आ रहे हैं। सामने आई इन फोटोज में वह अपनी वाइफ के साथ रोमांटिक होते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा एक तस्वीर में जहीर वाइफ सोनाक्षी को किस भी करते दिखे हैं। वहीं इस फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन दिया कि, “सिडनी से संडे सेल्फी…कुछ पोस्टकार्ड तस्वीरें, जो हम पोस्ट करना भूल गए हैं।”
फोटो देखकर यूजर ने किया कमेंट
हालांकि, अब इन तस्वीरों को देखकर जहां एक्ट्रेस के फैंस उनपर अपना प्यार लुटा रहे हैं। तो वहीं कुछ लोग कपल को बुरी तरह से ट्रोल करते हुए दिखाई दिए। इस बीच एक यूजर ने सोनाक्षी-जहीर की तस्वीरों पर कमेंट करते हुए लिखा है कि, “लोग महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं और इनका हनीमून ही ख़त्म नहीं हो रहा…ओह सॉरी! अब ये हिंदू नहीं रही, अब तो ये मुस्लिम हो गई है।” वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि “भाईजान अब घर भी जाएं, फैमिली इंतजार रही होगी।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें!
पिछले साल कपल ने रचाई थी शादी
आपको बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा ने पिछले साल यानी 23 जून 2024 को ज़हीर इकबाल से रजिस्टर्ज मैरिज की थी. सोनाक्षी और जहीर शादी शादी से पहले एक-दूसरे को 7 साल तक डेट किया था। वहीं कपल की शादी में फैमिली और करीबी दोस्त ही मौजूद रहे थे। अगर एक्ट्रेस की वर्क फ्रंट की बात करें, तो सोनाक्षी आखिरी बार फिल्म ‘काकुदा’ में नजर आई थीं। लेकिन अब उनकी पाइपलाइन में निकिता रॉय एंड द बुक ऑफ़ डार्कनेस’ है।