सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड की खूबसूरत जोड़ी सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। वहीं कपल ने आज यानी 23 जून 2025 को अपनी शादी की पहली सालगिरह धूमधाम से सेलिब्रेट की।
दरअसल, पिछले साल लंबे रिलेशनशिप के बाद इस कपल ने एक प्राइवेट सिविल मैरिज की थी, जिसमें परिवार और कुछ करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे। अब एक साल पूरे होने पर दोनों ने इस खास दिन की झलकियां सोशल मीडिया पर शेयर कीं, जो फैंस के बीच तेजी से वायरल हो रही हैं।
सोनाक्षी सिन्हा ने दिखाई वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेशन की झलक
सोनाक्षी ने अपने पति जहीर के साथ एक मजेदार और प्यार भरी फोटो शेयर की है, जिसमें दोनों ‘1’ का साइन बनाकर अपनी पहली एनिवर्सरी को सेलिब्रेट करते नजर आ रहे हैं। इस फोटो के साथ सोनाक्षी ने दिल को छू लेने वाला कैप्शन लिखा, “हैप्पी एनिवर्सरी… मेरे 8 साल के बॉयफ्रेंड और 1 साल के हसबैंड को। शुक्र है भगवान का कि यह वही इंसान है।”
सिर्फ कपल ही नहीं, बल्कि सोनाक्षी के सास-ससुर ने भी इस दिन को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने कपल के लिए खास सरप्राइज प्लान किया। सोनाक्षी ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें जहीर काउच पर बैठे नजर आ रहे हैं और पूरा लिविंग रूम खूबसूरत गुब्बारों और सजावट से सजा हुआ है। इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, “दुनिया के सबसे प्यारे ससुराल वाले। पहले मुझे यह शानदार इंसान दिया और अब इतना प्यार।”
हालांकि, सोनाक्षी और जहीर की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं और उनकी पहली वेडिंग एनिवर्सरी की तस्वीरों पर ढेरों प्यार और शुभकामनाएं मिल रही हैं। इसके अलावा कपल अक्सर अपनी सादगी, प्यार और मजबूत बॉन्ड के लिए इंडस्ट्री में छाए रहते हैं।
एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्म
वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनाक्षी सिन्हा जल्द ही अपने भाई कुश सिन्हा के निर्देशन में बनी फिल्म निकिता रॉय में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म एक हॉरर थ्रिलर है, जिसमें अर्जुन रामपाल और परेश रावल भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म 27 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और फैंस इसे लेकर काफी उत्साहित हैं।