आमिर की सितारे जमीन पर देख कायल हुए सोहम शाह
मुंबई: आमिर खान की लेटेस्ट फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है, बल्कि इंडस्ट्री के कई कलाकारों को भी प्रभावित कर रही है। इसी कड़ी में ‘तुम्बाड़’ फेम अभिनेता सोहम शाह भी फिल्म को देखकर आमिर खान के कायल हो गए हैं। उन्होंने फिल्म देखने के बाद सोशल मीडिया पर एक भावुक और प्रेरणादायक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने आमिर खान को “मिस्टर परफेक्शनिस्ट” कहकर धन्यवाद दिया है।
सोहम शाह ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा कि आमिर सर इस देश के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं, फिर भी उन्होंने सिर्फ अपने स्टारडम के बजाय कहानी को आगे बढ़ाना चुना। ‘सितारे जमीन पर’ की सफलता एक फिल्म निर्माता के तौर पर मुझमें बहुत उम्मीद जगाती है। ये फिल्म याद दिलाती है कि दिल से कही गई कहानियां आज भी मायने रखती हैं। शुक्रिया आमिर खान, हमें सार्थक सिनेमा में भरोसा दिलाने के लिए।
फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘सितारे जमीन पर’ ने ओपनिंग डे पर 10.7 करोड़ रुपये की कमाई की थी। लेकिन असली जादू फिल्म ने दूसरे दिन दिखाया, जब इसने 20.2 करोड़ रुपये का कारोबार किया। रविवार को फिल्म ने 27.25 करोड़ रुपये और सोमवार को करीब 7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। अब तक इस फिल्म का कुल नेट कलेक्शन 64.69 करोड़ रुपये हो चुका है, और यह तेजी से 100 करोड़ क्लब की ओर बढ़ रही है।
ये भी पढ़ें- गोविंदा नहीं, उनके भांजे कृष्णा अभिषेक भी कर चुके हैं भोजपुरी फिल्मों में धमाल
फिल्म की कहानी ‘तारे जमीन पर’ की विरासत को आगे बढ़ाते हुए बनाई गई है, जिसमें आमिर खान एक कोच की भूमिका में नजर आते हैं। फिल्म न केवल मनोरंजन करती है बल्कि समाजिक मुद्दों को भी छूती है। सोहम शाह का यह पोस्ट फिल्ममेकर्स और दर्शकों को यही संदेश देता है कि सिनेमा केवल ग्लैमर नहीं, बल्कि संवेदनाओं और सच्चाई का भी माध्यम है। आमिर खान ने फिर साबित कर दिया कि क्यों उन्हें मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहा जाता है।