सोहम शाह (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: इन दिनों विक्की कौशल की दो हफ्ते पहले रिलीज हुई फिल्म ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस बॉक्स पर धमाल मचा रही है। इसी बीच सोहम शाह स्टारर सस्पेंस थ्रिलर फिल्म ‘क्रेजी’ लंबे इंतजार के बाद बीते शुक्रवार 28 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। हालांकि, तुम्बाड की री-रिलीज सक्सेस के बाद से ही क्रेजी फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। ऐसे में अब फिल्म के पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है, तो आइए जानते हैं…
दरअसल, सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर क्रेजी मूवी ज्यादा बड़ी नहीं है, लेकिन कहानी ऐसी है कि आपको आखिर तक बांधे रखती है। 93 मिनट की इस फिल्म में लीड रोल सोहम शाह ने निभाया है। उनकी परफॉर्मेंस शानदार रही है। क्रिटिक्स ने फिल्म की प्रशंसा की है, लेकिन बॉक्स ऑफिस की परीक्षा में इस सराहना का कोई असर हुआ है या नहीं, यह पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने साफ कर दिया है।
हालांकि, सोहम शाह स्टारर क्रेजी को लेकर दर्शकों के बीच एक्साइटमेंट तो थी, लेकिन छावा के आगे शायद यह फीकी पड़ गई। इसने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर बहुत कम शुरुआत की है। लेकिन सात साल पहले रिलीज हुई तुम्बाड से क्रेजी ने ज्यादा कारोबार किया है। शायद छावा से भिड़ंत क्रेजी के लिए नुकसानदायक हो गई।
सैकनिल्क रिपोर्ट के मुताबिक, सोहम शाह स्टारर फिल्म क्रेजी ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन सिर्फ 90 लाख रुपये से खाता खोला है। फिल्म को लेकर जिस तरह का क्रेज देखने को मिल रहा था, लेकिन कमाई वैसी नहीं हुई है। वहीं शनिवार और रविवार पर क्रेजी का भविष्य टिका है। अगर यह वीकेंड पर अच्छी कमाई कर लेती है तो शायद इसका हाल तुम्बाड जैसा नहीं होगा।
आपको बता दें, ,साल 2018 में रिलीज हुई तुम्बाड ने पहले दिन क्रेजी से कम कमाया था। उस वक्त इसका कलेक्शन सिर्फ 65 लाख रुपये हुई थी। सात साल पहले तुम्बाड बुरी तरह फ्लॉप हुई थी, लेकिन पिछले साल ही इसे री-रिलीज किया गया था और इसने शानदार कलेक्शन किया था। इसने करीब 35 से 40 करोड़ रुपये का री-रिलीज में कारोबार किया था।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
अगर फिल्म की बात करें, तो क्रेजी ने एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है जिसमें एक पिता अपनी बेटी को बचाने के लिए एक उतार-चढ़ाव भरे सफर पर निकल पड़ता है। टी-सीरीज के बैनर तले बनी फिल्म का निर्देशन गिरीश कोहली ने किया है। इसमें सोहम शाह, उन्नति सुराणा, शिल्पा शुक्ला जैसे कलाकार अहम भूमिका में हैं।