सलमान खान को सोहेल खान से लेना चाहिए सबक
सोहेल खान की तेलुगू फिल्म का एक सीन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सोहेल खान इस वीडियो में 2 मिनट के अंदर करीब 20 गुंडों की पिटाई करते हुए नजर आए और एक्शन सीन भी जबरदस्त है। इस मास एक्शन को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स कह रहे हैं कि सलमान खान की फिल्मों में इसी तरह का एक्शन अब नजर नहीं आता है। ऐसे में सलमान खान को अपने ही छोटे भाई सोहेल खान से कुछ सबक लेने की जरूरत है। सोशल मीडिया यूजर सोहेल खान के एक्शन को लेकर तेजी से चर्चा करते हुए नजर आए हैं।
तेलुगु फिल्म अर्जुन सन ऑफ वैजयंती 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघर में रिलीज हुई थी। 16 मई 2025 को यह ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हुई है। इसी फिल्म में सोहेल खान का एक जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं सोहेल खान जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। यह सीन एक कुएं के भीतर का है जिसके अंदर सोहेल करीब 20 गुंडों की पिटाई कर रहे हैं। वीडियो देख यूजर्स बोल रहे हैं सलमान खान को सोहेल से मास एक्शन सीन का सबक लेना चाहिए।
Sohail Khan doing what salman should have done.. These kinda mass moments we’re badly missing from bhai’s films pic.twitter.com/RbYcWSS6NI
— ` (@Salman_Rules) May 21, 2025
ये भी पढ़ें- हेरा फेरी 3 में परेश रावल की जगह पंकज त्रिपाठी बनेंगे बाबू भैया? एक्टर ने तोड़ी चुप्पी
वीडियो को देखकर यूजर्स ने उस पर जबरदस्त कमेंट किया है। एक यूजर ने तो लिखा है कि यह सलमान खान से बेहतर हैं। तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा सुपर एक्शन और किलर फाइट सीन। एक अन्य यूजर ने लिखा सोहेल खान ने पठान के रोल आग लगा दी है। एक और यूजर में सलमान खान को अपने छोटे भाई से एक्शन सीन सीखने की नसीहत दे दी है, यूजर ने लिखा है कि जो सलमान खान को करना चाहिए था वह सोहेल खान कर रहे हैं, इस तरह का मास एक्शन सीन भाई की फिल्मों से गायब हो चुका है।