स्मृति ईरानी, ऋषि कपूर (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: टीवी की दुनिया में ‘तुलसी विरानी’ के किरदार से हर घर में अपनी अलग पहचान बनाने वालीं स्मृति ईरानी अब राजनीति में एक जाना-माना नाम हैं। लेकिन उनकी लोकप्रियता की शुरुआत एकता कपूर के पॉपुलर शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ से ही हुई थी। अब जब इस शो के दूसरे सीजन को लेकर चर्चाएं तेज हैं, तो स्मृति ने इससे जुड़े कुछ दिलचस्प राज हाल ही में एक इंटरव्यू में साझा किए।
29 जून को बरखा दत्त द्वारा आयोजित एक इवेंट में शिरकत करते हुए, स्मृति ईरानी ने बताया कि उन्हें साल 2014 में इस शो का सीजन 2 करने का ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया। इसके पीछे वजह थी उनका राजनीति में बढ़ता कदम। उन्होंने कहा, “उस वक्त मेरा पूरा फोकस मेरे राजनीतिक करियर पर था। मैं संसद में बतौर कैबिनेट मंत्री अपनी जिम्मेदारी निभाना चाहती थी, इसलिए शो को ना कहा।”
इसी बातचीत में उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें अभिनेता ऋषि कपूर के साथ एक फिल्म का प्रस्ताव भी मिला था, लेकिन उन्हें वह भी छोड़ना पड़ा। मेरे पास दो बड़े प्रोजेक्ट थे। एक फिल्म ऋषि कपूर के साथ और दूसरा ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का नया सीजन। लेकिन जैसे ही मुझे प्रधानमंत्री कार्यालय से शपथ ग्रहण के लिए कॉल आया, मुझे दोनों ऑफर छोड़ने पड़े।
ये भी पढ़ें- काजोल ने फिर लूट ली महफिल, सरजमीन के टीजर में आतंकी बने दिखे इब्राहिम अली खान
स्मृति ने शो की शुरुआती दिनों को याद करते हुए कहा, “जब हमने शो की शुरुआत की थी, तब इसका टाइम स्लॉट रात 10:30 बजे का था। एक ऐसा वक्त जब अधिकतर भारत सो जाता है। हम ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के बाद आते थे, इसलिए शुरुआत में टीआरपी नहीं मिली।” उन्होंने आगे कहा, “इस शो को हिट बनाने का सारा क्रेडिट एकता कपूर और उनकी टीम को जाता है, जिन्होंने एक डेड स्लॉट को भी कामयाब बना दिया।”
अब जबकि ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के दूसरे सीजन को लेकर सुगबुगाहट है, खबर है कि स्मृति ईरानी एक बार फिर अपने मशहूर किरदार तुलसी के रूप में लौट सकती हैं। उन्हें शूटिंग के दौरान Z+ सिक्योरिटी भी दी गई है। शो में दिग्गज अभिनेता जितेंद्र कैमियो रोल में नजर आ सकते हैं, हालांकि अभी तक मेकर्स की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।