स्मृति ईरानी बनीं टीवी की सबसे महंगी एक्ट्रेस
Smriti Irani Show: छोटे पर्दे पर अपने दमदार किरदारों के लिए मशहूर स्मृति ईरानी ने एक बार फिर दर्शकों का दिल जीत लिया है। ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ से वापसी करने वाली स्मृति न केवल अपनी एक्टिंग से, बल्कि अपनी रिकॉर्डतोड़ कमाई से भी सुर्खियों में हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्मृति ईरानी इस शो के हर एपिसोड के लिए 14 लाख रुपये फीस ले रही हैं, जिससे वह इंडियन टेलीविजन की सबसे महंगी एक्ट्रेस बन गई हैं।
शो के कुल 150 एपिसोड तय किए गए हैं, यानी स्मृति इस प्रोजेक्ट से लगभग 21 करोड़ रुपये की भारी-भरकम रकम कमाने वाली हैं। फीस के मामले में उन्होंने बॉलीवुड की दिग्गज दीपिका पादुकोण को भी पीछे छोड़ दिया है। जहां दीपिका को फिल्म पठान के लिए करीब 15 करोड़ रुपये मिले थे, वहीं स्मृति की यह टीवी कमाई उससे काफी ज्यादा है।
स्मृति ने न केवल फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस को पछाड़ा है, बल्कि टीवी जगत की बड़ी हस्तियों को भी पीछे छोड़ दिया है। अनुपमा की लीड रूपाली गांगुली जहां एक एपिसोड के लिए लगभग 3 लाख रुपये लेती हैं, वहीं हिना खान की फीस करीब 2 लाख रुपये है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल का रोल निभाने वाले दिलीप जोशी की फीस प्रति एपिसोड करीब 1.5 लाख रुपये है, जो स्मृति की फीस से कई गुना कम है।
एक इंटरव्यू में जब स्मृति ईरानी से उनकी फीस को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बिना झिझक इसे स्वीकार किया। उन्होंने कहा कि हां, मैं टीवी की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस हूं। उन्होंने अपने सफर को याद करते हुए कहा कि साल 2000 में तुलसी विरानी का रोल निभाने वाली एक संघर्षशील एक्ट्रेस से लेकर आज के इस मुकाम तक पहुंचना आसान नहीं था।
स्मृति ईरानी ने आगे कहा कि एक प्रोफेशनल के तौर पर, अगर आप आंकड़ों और रिवेन्यू के मामले में इतिहास रचते हैं, तो क्यों नहीं? हमें अपने कॉन्ट्रेक्ट के लिए बातचीत करनी होती है और मैं हमेशा अपने हक के लिए खड़ी रहती हूं। वेतन समानता ही नहीं, बल्कि मैं इस बात पर गर्व करती हूं कि मैं लड़कों और लड़कियों दोनों को पछाड़ती हूं और जितना कमाती हूं, वह मेरी मेहनत का परिणाम है।