Kartik Aryan And Kapil Sharma (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Kartik Aryan On Kapil Sharma Show: बॉलीवुड सितारों की निजी जिंदगी अक्सर बड़े पर्दे की चकाचौंध से कहीं ज्यादा मजेदार होती है। कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो‘ में हाल ही में अभिनेता कार्तिक आर्यन ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़ा एक ऐसा ही मजेदार अनुभव साझा किया, जिसे सुनकर दर्शक और सेट पर मौजूद सभी लोग हंसे बिना नहीं रह पाए।
कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इसी फिल्म के प्रमोशन के लिए वह अपनी को-स्टार अनन्या पांडे के साथ कपिल शर्मा के शो में पहुंचे थे।
बातचीत के दौरान, शो के होस्ट कपिल शर्मा ने कार्तिक आर्यन से उनकी निजी जिंदगी के बारे में पूछा, जिस पर अभिनेता ने अपनी बहन कृतिका तिवारी की शादी से जुड़ा एक मजेदार खुलासा किया।
एंजॉय करने का रोल: कार्तिक ने बताया कि शादी की सारी तैयारियों की जिम्मेदारी उनकी मां और बहन ने संभाली थी। “मेरा रोल सिर्फ शादी एंजॉय करने का था,” उन्होंने कहा।
ये भी पढ़ें-Braille Day Special: स्पर्श’ से ‘काबिल’ तक, ब्लाइंड रोल में चमके ये सितारे, कई ने सीखी ब्रेल लिपि
फ्री परफॉर्मेंस: इसके बाद, कार्तिक ने मजाकिया अंदाज में खुलासा किया, “मैंने अपनी ही बहन की शादी में परिवार के सदस्य की तरह नहीं, बल्कि एक मेहमान की तरह शामिल होकर डांस किया।” उन्होंने आगे हंसते हुए कहा, “और सबसे बड़ी बात, उसने मुझे इस डांस के लिए एक रुपया तक नहीं दिया। मैंने बिना किसी फीस के डांस किया।” यह सुनकर सेट पर ठहाके गूंज उठे।
सिर्फ मस्ती ही नहीं, शो के दौरान कार्तिक और अनन्या पांडे ने आज की जनरेशन-जी (Gen-Z) की सोच, प्यार के मायने और रिश्तों के नए नियमों पर भी खुलकर बात की। दोनों कलाकारों ने बताया कि आज की युवा पीढ़ी रिश्तों में किन बातों को अहम मानती है और किन चीजों को रेड फ्लैग (Red Flag) या ग्रीन फ्लैग (Green Flag) समझती है।
शो में कॉमेडी का जबरदस्त तड़का तब लगा जब शो के नियमित कलाकार और खुद कार्तिक आर्यन अपने-अपने लोकप्रिय किरदारों में नजर आए:
सुनील ग्रोवर: कमीडियन सुनील ग्रोवर ने अपने जबरदस्त डायलॉग्स और सुपरस्टार स्टाइल से दर्शकों को खूब हंसाया।
किकू शारदा: किकू शारदा सिक्योरिटी लेडी ‘सोना’ के किरदार में नजर आए।
कृष्णा अभिषेक: कृष्णा अभिषेक ने ड्रामेटिक ‘मोनालिका’ के रूप में एंट्री ली।
कार्तिक आर्यन: और कार्तिक ने एक बार फिर अपने फेमस किरदार ‘रूह बाबा’ को दोहराया।
इन सभी किरदारों के बीच की नोकझोंक और परफेक्ट कॉमिक टाइमिंग ने शो को और भी मजेदार बना दिया, जिससे यह एपिसोड दर्शकों के लिए एक बेहतरीन वीकेंड वॉच बन गया।
‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।