मुंबई: स्लमडॉग मिलियनेयर फिल्म साल 2008 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को डैनी बॉयल ने बनाया था और इस फिल्म ने ऑस्कर अवार्ड जीतकर जबरदस्त कामयाबी हासिल की थी। अब यह खबर सामने आई है कि इस फिल्म का सीक्वल बना सकता है। ब्रिज 7 नाम की एक कंपनी ने स्लमडॉग मिलियनेयर के फिल्म सीक्वल और टीवी राइट्स खरीद लिए हैं।
दरअसल ब्रिज 7 कंपनी नेटफ्लिक्स की पूर्व एग्जीक्यूटिव स्वाति शेट्टी और पूर्व सीएए एजेंट ग्रांट कैसमन की बनाई हुई कंपनी है और इस कंपनी ने स्लमडॉग मिलियनेयर का राइट खरीदा है। इन्होंने यह राइट यूके बेस्ड सैलाडोर कंपनी से खरीदे हैं और इसी के बाद से अब यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि स्लमडॉग मिलियनेयर फिल्म का सीक्वल आने वाले वक्त में बन सकता है।
ये भी पढ़ें- सिकंदर का मुकद्दर समेत ये फिल्में इस हफ्ते ओटीटी पर हो रही हैं रिलीज
अनिल कपूर, देव पटेल और फ्रीडा पिंटो ने निभाई थी एम भूमिका
डैनी बॉयल की मिलियनेयर फिल्म रियलिटी शो पर बनी फिल्म थी। इस फिल्म में शो के होस्ट का किरदार अनिल कपूर ने निभाया था, जबकि देव पटेल और फ्रीडा पिंटो फिल्म में अहम भूमिका में नजर आए थे। स्लमडॉग फिल्म में 18 साल की एक नौजवान जमाल की कहानी को दिखाया गया था जो मुंबई की झुग्गियों में रहता था, जिसने फिल्म में ‘हू वांट्स टू बी ए मिलियनेयर’ क्विज शो जीतने में कामयाबी हासिल की थी।
ये भी पढ़ें- तुम्बाड के सिनेमैटोग्राफर पंकज कुमार ने की आदिवासी महाकाव्य कोन्याक के साथ निर्देशन की शुरुआत
अभी इस बात पर कोई जानकारी नहीं मिली है कि फिल्म में पुराने सितारे यानी अनिल कपूर, फ्रीडा पिंटो और देव पटेल ही नजर आएंगे या फिर इसके अगले चैप्टर में सभी नए कलाकारों को मौका दिया जाएगा। फिल्म से जुड़ी अधिक जानकारी अभी सामने नहीं आई है। बस यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म के सीक्वल के शूटिंग की जल्दी शुरुआत होने वाली है।