देवा और स्काई फोर्स दोनों को मिला वीकेंड का फायदा, निर्णायक होगा मंडे टेस्ट
Box Office Collection: शाहिद कपूर की देवा और अक्षय कुमार की स्काई फोर्स भले ही एक साथ रिलीज ना हुई हो, लेकिन दोनों बॉक्स ऑफिस पर इस समय आमने-सामने टकरा रही हैं। अच्छी बात यह है कि दोनों फिल्म को एक दूसरे से टकराने का कोई नुकसान नहीं है। बल्कि दोनों बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन करते हुए नजर आ रही है। अक्षय कुमार की स्काई फोर्स को रिलीज हुए 9 दिन का वक्त बीत गया है। तो वहीं देवा बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन का दमखम दिखा रही है। पहले दिन देवा ने देशभर में 5.50 करोड़ रुपए की कमाई की। तो वहीं वर्ल्डवाइड इस फिल्म का कलेक्शन 7.5 करोड़ का रहा। आइए जानते हैं स्काई फोर्स का नौवें दिन क्या हाल है।
देवा फिल्म 2 दिन में 11.75 करोड़ रुपए कमा चुकी है। पहले दिन देशभर में इस फिल्म ने 5.50 करोड़ की कमाई की। तो दूसरे दिन फिल्म ने 6.25 करोड़ रुपए की कमाई की। उम्मीद है कि रविवार को यह आंकड़ा और बढ़ जाएगा। फिल्म के असली कमाई की अग्नि परीक्षा मंडे को होगी। पहले मंडे टेस्ट में यह फिल्म पास होती है या फेल ये आने वाले वक्त में पता चलेगा, लेकिन अभी इसके प्रदर्शन को देखकर यह कहा जा सकता है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन कर रही है और यह अपना बजट वसूल लेगी। आपको बता दें कि यह फिल्म 85 करोड़ रुपए के बजट में बन कर तैयार हुई है।
ये भी पढ़ें- तृप्ति डिमरी के हाथ लगी परवीन बॉबी की बायोपिक सीरीज, इस ओटीटी पर दस्तक देगी फिल्म
अक्षय कुमार के स्काई फोर्स की अगर बात करें तो स्काई फोर्स को रिलीज हुए 9 दिन हो चुके हैं और अब इसकी कमाई बॉक्स ऑफिस पर कमजोर पड़ती नजर आ रही है। 12.25 की दमदार ओपनिंग करने के बाद स्काई फोर्स की कमाई में वीकेंड के दौरान उछाल देखने को मिला है। वीक डेज में इसकी कमाई 7 से 3 करोड़ प्रतिदिन पर आ गई थी, लेकिन नौवें दिन इसमें छलांग देखने को मिला। यह 5 करोड़ रुपए की कमाई करने में कामयाब हुई। देशभर में इसकी कुल कमाई 94 करोड़ हो गई है। जबकि वर्ल्डवाइड ये आंकड़ा 110 करोड़ के पार जा चुका है।