स्काई फोर्स का थिएटर्स के बाद ओटीटी पर दस्तक
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स को रिलीज हुए 9 दिन का वक्त बीत गया है। वीर पहाड़िया की डेब्यू फिल्म स्काई फोर्स बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। स्काई फोर्स को सिनेमाघरों में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रही है। देशभक्ति फिल्म होने के नाते स्काई फोर्स फैंस के लिए एंटरटेनमेंट का स्पेशल पैकेज साबित हुई है। इस बीच स्काई फोर्स की ओटीटी रिलीज लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं।
स्कोई फोर्स की ओटीटी रिलीज की आधिकारिक जानकारी अभी तक सामने नहीं आई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये दावा किया जा रहा है कि थिएटर्स में 45-60 दिन बिताने के बाद स्काई फोर्स को फेमस ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर ऑनलाइन स्ट्रीम कर दिया जाएगा। हालांकि, अभी इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट होना बाकी है।
ये भी पढ़ें- दिनेश लाल यादव का आर्थिक तंगी में गुजरा बचपन, जानें कैसे मिला एक्टर को निरहुआ नाम
24 जनवरी को रिपब्लिक डे को मद्देनजर रखते हुए स्काई फोर्स को बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को शानदार ओपनिंग मिली और ये पता लग गया कि आने वाले समय में ये मूवी कमाल का प्रदर्शन करेगी। ऑडियंस और क्रिटिक्स की तरफ से स्काई फोर्स को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला। जिसकी वजह से अक्षय कुमार की फिल्म सफलता के ऊंचाइयों को छू रही है।
अक्षय कुमार ने स्काई फोर्स के जरिए बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमबैक किया है। फिल्म ने रिलीज के 9 दिनों में 100 करोड़ से अधिक का कारोबार कर हर किसी को हैरान किया है। इस आधार पर अक्की की लगातार फ्लॉप मूवीज का ट्रेंड भी पूरी तरह से खत्म हो गया है। 12.25 की दमदार ओपनिंग करने के बाद स्काई फोर्स की कमाई में वीकेंड के दौरान उछाल देखने को मिला है। वीक डेज में इसकी कमाई 7 से 3 करोड़ प्रतिदिन पर आ गई थी, लेकिन नौवें दिन इसमें छलांग देखने को मिला। यह 5 करोड़ रुपए की कमाई करने में कामयाब हुई। देशभर में इसकी कुल कमाई 94 करोड़ हो गई है।
ये भी पढ़ें- पार्लियामेंट में होगी ‘रामायण: द लेजेंड ऑफ प्रिंस राम’ की स्क्रीनिंग, जानें क्या है डेट