लाल सिंह चड्ढा के ऑल टाइम कलेक्शन से आगे निकली आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर
आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने तीन दिन में ही करीब 60 करोड़ का कारोबार कर लिया है। सितारे जमीन पर ने 2025 में रिलीज हुई कई फिल्मों को पहले वीकेंड के कारोबार के मुकाबले में पीछे छोड़ दिया है, तो वहीं कई फिल्में अब भी इस रेस में इससे आगे हैं।
लाल सिंह चड्ढा आमिर खान की आखिरी रिलीज फिल्म थी, फिल्म का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भारत में 60 करोड़ के आसपास था, वहीं दूसरी तरफ आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर ने उतने के करीब का कारोबार तीन दिन में ही कर लिया है, तो इसे आमिर खान की अच्छी फिल्म कहा जा सकता है ,आइए जानते हैं फिल्म कारोबार में किस से आगे निकली और किस से पीछे रह गई।
ये भी पढ़ें- सलमान खान की हीरोइन से इश्क लड़ा रहे हैं खेसारी लाल यादव, नथुनिया 2 गाने ने उड़ाया गर्दा
फिल्म के कारोबार पर नजर रखने वाली वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक सितारे जमीन पर ने पहले दिन कमजोर शुरुआत की और 10.7 करोड़ का कारोबार किया। वहीं शनिवार को फिल्म के कारोबार में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। फिल्म ने लगभग दोगुनी कमाई की और 20 करोड़ का कारोबार किया। रविवार को फिल्म ने पहले दिन के मुकाबले करीब तीन गुना कारोबार किया और रविवार को यह फिल्म 29 करोड़ कमाने में कामयाब रही। उस हिसाब से फिल्म ने 3 दिन में 60 करोड़ का कारोबार कर लिया है।
आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर को लेकर यह कहा जा रहा है कि आने वाले वक्त में यह अच्छा कारोबार करेगी और यह फिल्म 100 करोड़ के क्लब में दूसरे हफ्ते में शामिल हो जाएगी। साल 2025 में रिलीज हुई अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 ने पहले वीकेंड में करीब 30 करोड़ का कारोबार किया था, तो वहीं सनी देओल की जाट फिल्म 26 करोड़ के आसपास कारोबार करने में सफल साबित हुई थी, यह दोनों ही फिल्में आमिर खान की सितारे जमीन पर से पहले दिन के कारोबार के मामले में पीछे छूट गई हैं।
सलमान खान की फिल्म सिकंदर ने फ्लॉप होने के बावजूद पहले वीकेंड में 75 करोड़ की कमाई की थी, अक्षय कुमार की स्काई फोर्स ने पहले हफ्ते 62.25 करोड़ रुपए का कारोबार किया था, यह दोनों ही फिल्में आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर से पहले दिन के कारोबार के मामले में आगे बनी हुई हैं।