रश्मिका मंदाना (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Salman Khan Flop Film Sikandar Rashmika Mandanna Statement: एआर मुरुगदास के निर्देशन में बनी एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘सिकंदर’ से दर्शकों को काफी उम्मीदें थीं। सलमान खान की टाइगर 3 के बाद यह फिल्म बड़े बॉक्स ऑफिस धमाके के तौर पर देखी जा रही थी, लेकिन रिलीज के बाद कहानी पूरी तरह पलट गई। पहले तो फिल्म को आलोचकों से नकारात्मक प्रतिक्रिया मिली और फिर बॉक्स ऑफिस पर यह बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई।
फिल्म सिकंदर में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, शरमन जोशी और सत्यराज जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आए थे। दमदार स्टारकास्ट और बड़े डायरेक्टर के बावजूद फिल्म दर्शकों को बांधने में नाकाम रही। फिल्म की असफलता के लिए सलमान खान को भी सोशल मीडिया पर काफी आलोचना झेलनी पड़ी।
अब, रिलीज के करीब एक साल बाद रश्मिका मंदाना ने फिल्म को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। तेलुगु जर्नलिस्ट प्रेमा को दिए इंटरव्यू में रश्मिका ने बताया कि सिकंदर की स्क्रिप्ट शूटिंग के दौरान बदल दी गई थी। उन्होंने कहा कि जिस कहानी के आधार पर उन्होंने फिल्म साइन की थी, वह फाइनल फिल्म से काफी अलग थी।
रश्मिका मंदाना ने बताया, “मुझे याद है कि जब मैंने मुरुगदॉस सर से पहली बार स्क्रिप्ट सुनी थी, तब कहानी बिल्कुल अलग थी। बाद में जो स्क्रीन पर आया, वह उससे काफी अलग था। हालांकि फिल्मों में ऐसा होना आम बात है।” उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म निर्माण के दौरान कई चीजें बदलती हैं, जैसे परफॉर्मेंस, एडिटिंग और रिलीज की टाइमिंग, जिसका असर कहानी पर पड़ता है।
ये भी पढ़ें- एआर रहमान के विवादित बयान पर मचा बवाल, माफी के बाद परेश रावल ने किया सपोर्ट, अब खुद भी हो रहे ट्रोल
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि जब किसी कहानी को सुना जाता है, तब वह एक रूप में होती है, लेकिन फिल्म बनते-बनते कई कारणों से उसमें बदलाव आ जाता है। सिकंदर के साथ भी यही हुआ और शायद यही वजह रही कि फिल्म दर्शकों से कनेक्ट नहीं कर पाई।
वर्कफ्रंट की बात करें तो साल 2025 रश्मिका मंदाना के लिए काफी शानदार रहा। उन्होंने छावा और द गर्लफ्रेंड जैसी हिट फिल्में दीं। आने वाले समय में वह एनिमल पार्ट 2, मायसा, कॉकटेल 2 और रेनबो जैसी बड़ी फिल्मों में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा पुष्पा 3 भी उनकी अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट में शामिल है। फिलहाल, सिकंदर की असफलता के पीछे स्क्रिप्ट में बदलाव को एक बड़ी वजह माना जा रहा है, जिसे अब खुद रश्मिका मंदाना ने भी स्वीकार कर लिया है।