100 करोड़ के क्लब में शामिल होगी सिकंदर
Sikandar Box Office Collection Day 3: सलमान खान की फिल्म सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है और इसे दर्शकों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। सिंगल स्क्रीन थिएटर की अगर बात करें तो शो हाउसफुल है। फिल्म में तीन दिनों में ही 75 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है और फिल्म जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है। पहले दूसरे और तीसरे दिन फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की है। सलमान खान की फिल्म सिकंदर को लेकर यह कहा जा रहा था कि यह बड़ी हिट साबित नहीं होगी, लेकिन शुरूआती कारोबार के आंकड़े को देखकर यह कहा जा सकता है कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन किया है।
30 मार्च को सलमान खान की फिल्म सिकंदर रिलीज हुई और पहले ही दिन फिल्म ने करीब 26 करोड़ रुपए का कारोबार किया था। दूसरे दिन ईद के मौके पर फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। थिएटर के बाहर भारी भीड़ देखने को मिली और ईद के दिन सिकंदर फिल्म ने 29 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। दो दिन में ही फिल्म 50 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई। दो दिन में फिल्म ने 55 करोड़ रुपए कमा लिए थे। तीसरे दिन यानी मंगलवार को भी ईद का खुमार फिल्म पर साफ तौर पर नजर आया। मंगलवार के दिन भी फिल्म ने 20 करोड़ के आसपास का कारोबार किया है।
ये भी पढ़ें- Birthday Special: सचिन तेंदुलकर की तरह अजय देवगन को भी है टेनिस एल्बो की समस्या
सलमान खान की फिल्म सिकंदर ने सिर्फ तीन दिन में ही 75 करोड़ रुपए के आसपास का कारोबार कर लिया है और जल्द ही यह फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी, ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है। फिल्म के कारोबार के औसत को देखकर यह अंदाजा लगाना कठिन नहीं है कि पांचवें दिन यह फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी। सिंगल स्क्रीन थिएटर में शो हाउसफुल चल रहा है। जबकि मल्टीप्लेक्स में इसकी ऑडियंस ऑक्युपेंसी में थोड़ी गिरावट देखने को मिल रही है, लेकिन फिलहाल फिल्म के लिए चिंता का विषय नहीं है। जब तक कोई नई फिल्म रिलीज नहीं होती है फिल्म का कारोबार ठीक-ठाक रहेगा यह अंदाजा लगाया जा रहा है।