सिद्धार्थ मल्होत्रा का बर्थडे (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Kiara Advani Husband Sidharth Malhotra Birthday Post: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 16 जनवरी 2026 को अपना 41वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। इस खास मौके पर सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स की तरफ से उन्हें ढेरों शुभकामनाएं मिलीं। लेकिन इस बार सिद्धार्थ का बर्थडे और भी खास था, क्योंकि यह डैडी बनने के बाद उनका पहला जन्मदिन था। फैंस बेसब्री से जानना चाहते थे कि एक्टर ने यह दिन कैसे मनाया।
इसी बीच उनकी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने लेट नाइट बर्थडे बैश की झलक सोशल मीडिया पर शेयर कर दी, जिसने फैंस का दिल जीत लिया। कियारा द्वारा शेयर की गई तस्वीरों और वीडियो में सिद्धार्थ बेहद खुश और इमोशनल नजर आए।
कियारा ने इंस्टाग्राम पर जो पहली तस्वीर शेयर की, उसमें दो लेयर वाला चॉकलेट केक दिखाई दे रहा था। इस केक पर लिखा था ‘साराया के पापा’ और ‘डैडी कूल’। इतना ही नहीं, केक पर सुपरमैन का लोगो भी बना था, जिसके ऊपर “हैप्पी बर्थडे, लव” लिखा गया था। बेटी साराया के नाम से जुड़ा यह केक फैंस को बेहद क्यूट लगा।
इसके साथ ही कियारा ने एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वह माइक लेकर सिद्धार्थ के लिए ‘बार-बार दिन ये आए’ गाती नजर आईं। वीडियो में करण जौहर, मनीष मल्होत्रा और कई करीबी दोस्त भी पार्टी में शामिल दिखे। सिद्धार्थ और कियारा साथ में केक काटते हुए बेहद प्यारे लग रहे थे।
ये भी पढ़ें- मकर संक्रांति पर पतंगबाजी का विरोध करना आलिया भट्ट को पड़ा भारी, यूजर्स ने किया जमकर ट्रोल, बताया ‘हिपोक्रेट’
इस मौके पर फैंस को एक बार फिर उनकी लव स्टोरी याद आ गई। बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कियारा आडवाणी को रोम ट्रिप के दौरान बेहद फिल्मी अंदाज में प्रपोज किया था। उन्होंने फिल्म ‘शेरशाह’ का डायलॉग बोलते हुए कियारा से शादी के लिए पूछा था। हालांकि कियारा ने हामी भरने से पहले उनसे अपने पेरेंट्स से बात करने को कहा था। डैडी बनने के बाद सिद्धार्थ का यह पहला बर्थडे उनके जीवन के सबसे खास पलों में से एक बन गया, जिसकी झलकियां सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।