10 दिन पहले 14 दिसंबर को श्याम बेनेगल ने दिग्गज कलाकारों के साथ अपना जन्मदिन मनाया था
मुंबई: मशहूर फिल्म मेकर श्याम बेनेगल का 90 वर्ष की उम्र में 23 दिसंबर 2024 सोमवार के दिन निधन हुआ। उन्होंने मुंबई में आखिरी सांस ली। 10 दिन पहले मनाया गया उनका जन्मदिन उनका आखिरी बर्थडे बन गया और उस समय ली गई उनकी मुस्कुराती हुई यह तस्वीर आखिरी तस्वीर बन गई है। उनके जन्मदिन की तस्वीर में शबाना आज़मी, नसीरुद्दीन शाह और दिव्या दत्ता जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं। 1974 में श्याम बेनेगल की फिल्म अंकुर में नजर आई शबाना आज़मी तस्वीर में उनके साथ नजर आ रही हैं।
दिव्या दत्ता ने भी श्याम बेनेगल की बर्थडे की झलकियां शेयर की थी और लिखा था, और लीजेंड 90 साल के हो गए। मैं उनके साथ अपनी पहली फिल्म कभी नहीं भूलूंगी। मैं एक डांस सीक्वेंस के लिए आउटडोर पर थी। उन्होंने मुझे लोकल डांसर के साथ गाने में कोरियोग्राफ किया और पूरी यूनिट के साथ पूरी रात मुझे प्रोत्साहित करते हुए गाने को एक बार में शूट किया। मैं 18 साल की थी। लेकिन श्याम बेनेगल के साथ काम करके मुझे बड़ा आत्मविश्वास मिला। जन्मदिन मुबारक हो श्याम बाबू। आपके साथ पांच प्रोजेक्ट करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।
ये भी पढ़ें- नंदिता दास ने श्याम बेनेगल के साथ बिताए पलों को किया याद
ये भी पढ़ें- अल्लू अर्जुन के घर की बढ़ाई गई सुरक्षा, पुलिस कमिश्नर ने मांगी माफी, जानें क्यों
अंकुर फिल्म को क्रिटिक्स की जमकर तारीफ मिली थी और इसने दूसरे बेस्ट फीचर फिल्म के लिए नेशनल अवार्ड जीता था। भारतीय सिनेमा में श्याम की पहचान प्रतिभाशाली फिल्म मेकर के तौर पर हुई। इतना ही नहीं दुनिया भर में श्याम बेनेगल की फिल्मों की खूब चर्चा हुई। श्याम बेनेगल की फिल्म निशांत को कांस फिल्म फेस्टिवल में नॉमिनेशन मिला था। फिल्म मेकिंग में श्याम बेनेगल को बेहतरीन कलाकारों का साथ मिला। उन्होंने गिरीश कर्नाड, शबाना आजमी, अनंतनाग, अमरीश पुरी, स्मिता पाटिल और नसीरुद्दीन शाह जैसे बेहतरीन कलाकारों के साथ बेहतरीन काम किया और उनका सिनेमा हमेशा ही दर्शकों और आलोचकों द्वारा पसंद किया गया।