शाहरुख खान का गाना सुनते हुए शुभांशु शुक्ला ने अंतरिक्ष के लिया भरी उड़ान
25 जून 2025 ये तारीख भारत के इतिहास के पन्नों पर दर्ज हो चुकी है। एक्सिओम 4 मिशन के तहत भारत के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने कैनेडी स्पेस सेंटर से दोपहर 12:00 बजे अंतरिक्ष के लिए उड़ान भर ली है। वह भारत की तरफ से अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय होंगे। इससे पहले यह कारनामा राकेश शर्मा कर चुके हैं। 28 घंटे की लंबी यात्रा के बाद वह गुरुवार शाम 4:00 बजे वो इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंच जाएंगे। शुभांशु शुक्ला ने शाहरुख खान की फिल्म स्वदेश का गाना सुनते हुए अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरी है।
शुभांशु के एक्सिओम 4 की प्लेलिस्ट से यह जानकारी मिली है कि उस प्ले लिस्ट में शाहरुख खान की स्वदेश फिल्म का गाना यूं ही चला चल राही भी लिस्टेड है शुभांशु शुक्ला को स्वदेश फिल्म काफी पसंद है और वह इस गाने को अपने पसंदीदा गाना बता चुके हैं। शुभांशु शुक्ला ने अपने ट्विटर अकाउंट पर यह जानकारी दी है कि 41 साल बाद अंतरिक्ष में भारतीय झंडा लहराएगा। सबसे दिलचस्प बात ये है कि इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंचने वाले वो पहले भारतीय होंगे। शुभांशु शुक्ला ने देश का नाम रोशन कर दिया है।
Nothing like a liftoff 🚀@Axiom_Space‘s #Ax4 mission, riding atop a @SpaceX Falcon 9 rocket, launched from @NASAKennedy at 2:31am ET (0631 UTC). pic.twitter.com/RuvVZ9shT6
— NASA (@NASA) June 25, 2025
ये भी पढ़ें- आप जैसा कोई को प्रोपेगेंडा फिल्म और नेटफ्लिक्स की घटिया पेशकश बता रहे यूजर्स
स्वदेश फिल्म की बात करें तो इसमें शाहरुख खान ने अहम भूमिका निभाई थी। 2004 में रिलीज हुई इस फिल्म को आशुतोष गोवारिकर ने बनाया था। इस फिल्म की कहानी भी नासा के एक वैज्ञानिक की थी। जो अपनी नानी को ढूंढने भारत आता है, यह फिल्म देशभक्ति से भरी हुई थी फिल्म को काफी पसंद किया गया था। फिल्म में शाहरुख खान ने मोहन भार्गव की भूमिका निभाई थी। मोहन भार्गव नासा के वैज्ञानिक थे, लेकिन जब वह भारत आते हैं तो फिर भारत से वापस अमेरिका नहीं जाते। वह यहीं बस कर यहां के लोगों के हित में काम करने लगते हैं। इसी फिल्म के गाने यूं ही चला चल राही से शुभांशु शुक्ला को प्रेरणा मिलती है।