शुभांगी अत्रे (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Shubhangi Atre Share Fan Incident: टीवी शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ में अंगूरी भाभी के किरदार से घर-घर पहचान बनाने वाली शुभांगी अत्रे इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भाबीजी घर पर हैं फन ऑन द रन’ को लेकर चर्चा में हैं। इसी बीच एक्ट्रेस ने अपने साथ हुई एक ऐसी घटना का खुलासा किया है, जिसने उन्हें अंदर तक डरा दिया।
शुभांगी अत्रे ने हमारे सहयोगी ईटाइम्स से बातचीत में बताया कि हाल ही में एक फैन बिना अनुमति उनकी सोसाइटी में घुस गया और सीधे उनके घर के दरवाजे तक पहुंच गया। चौंकाने वाली बात यह थी कि वह शख्स अपने साथ हथौड़ा और प्रसाद लेकर आया था।
शुभांगी ने बताया, “जब मुझे पता चला कि कोई बिना परमिशन के मेरी सोसाइटी में घुसकर मेरे घर के गेट तक आ गया है, तो मैं पूरी तरह से हैरान और डरी हुई थी। यह मेरे लिए बेहद डरावना अनुभव था।” एक्ट्रेस ने साफ कहा कि वह अपने फैंस के प्यार और आशीर्वाद की कद्र करती हैं, लेकिन इस तरह किसी की प्राइवेट स्पेस में दखल देना गलत है।
शुभांगी के मुताबिक, वह फैन बार-बार यही कह रहा था कि वह सिर्फ उनकी अच्छी सेहत और शांति की कामना करने आया है। “वह कह रहा था कि मैंने जिंदगी में बहुत कुछ सहा है और वह चाहता है कि मैं खुश और हेल्दी रहूं। मैं भावनाओं को समझती हूं, लेकिन सेफ्टी और प्राइवेसी से समझौता नहीं किया जा सकता,” एक्ट्रेस ने कहा।
ये भी पढ़ें- राम चरण की ‘पेड्डी’ पर मंडराया खतरा, ‘धुरंधर 2’ और ‘टॉक्सिक’ से डर गए मेकर्स? पोस्टपोन हो सकती है रिलीज डेट
इस घटना के बाद शुभांगी काफी समय तक मानसिक रूप से परेशान रहीं। उन्होंने कहा, “मेरी और मेरे परिवार की सेफ्टी सबसे पहले है। हम भले ही कैमरे के सामने काम करते हों, लेकिन हमारे घर हमारी निजी जगह हैं और उनका सम्मान किया जाना चाहिए।”
शुभांगी अत्रे ने अपने करियर की शुरुआत 2007 में टीवी शो ‘कसौटी जिंदगी की’ से की थी। इसके बाद उन्होंने कस्तूरी, हवन और चिड़िया घर जैसे शोज में काम किया, लेकिन असली पहचान उन्हें अंगूरी भाभी के किरदार से मिली। अब वह जल्द ही फिल्म ‘भाबीजी घर पर हैं फन ऑन द रन’ में नजर आएंगी, जो 6 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में उनके साथ निरहुआ, रवि किशन, मुकेश तिवारी और बृजेंद्र काला भी अहम भूमिकाओं में हैं।