Uorfi Javed Viral Video (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Uorfi Javed Video: अपने अतरंगी और साहसी फैशन सेंस के लिए मशहूर उर्फी जावेद एक बार फिर इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गई हैं। शुक्रवार को उर्फी ने एक ऐसी ‘मैजिकल’ ड्रेस पहनी, जिसे देखकर न केवल पैपराजी, बल्कि वहां मौजूद टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा भी दंग रह गईं। वेलेंटाइन डे के करीब आते ही उर्फी ने अपने स्टाइल के जरिए प्यार और दिल टूटने के अहसास को एक नए और क्रिएटिव अंदाज में पेश किया है।
सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी ड्रेस की मैकेनिज्म को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
वायरल वीडियो में उर्फी जावेद एक अनोखी ड्रेस पहने नजर आ रही हैं, जिसके सीने पर एक बड़ा सा लाल दिल (Heart) बना हुआ है। कमाल की बात यह है कि देखते ही देखते वह दिल बीच में से दो हिस्सों में टूट जाता है और फिर जादुई तरीके से वापस जुड़ भी जाता है। पैपराजी से बात करते हुए उर्फी ने मजाक में कहा, “वेलेंटाइन डे आने वाला है, इसलिए यह ड्रेस चुनी है।” असल जिंदगी में तो नहीं, लेकिन अपनी इस ड्रेस के जरिए उर्फी ने टूटे दिल का दर्द और उसकी रिकवरी को बखूबी दिखाया है।
ये भी पढ़ें- भारत और पाकिस्तान के कड़वे सच को उजगार करेगी, ‘इंडिया पाकिस्तान द फाइनल रेज़ोल्यूशन’
जब उर्फी पैपराजी को पोज दे रही थीं, तभी अचानक वहां से मशहूर एक्ट्रेस निया शर्मा गुजरीं। उर्फी की इस चलती-फिरती ‘ब्रोकन हार्ट’ ड्रेस को देखकर निया के चेहरे पर हैरानी के भाव साफ देखे जा सकते थे। निया का यह रिएक्शन अब सोशल मीडिया पर मीम्स का हिस्सा बन रहा है। यूजर्स कमेंट कर रहे हैं कि उर्फी की क्रिएटिविटी अब बॉलीवुड के बड़े डिजाइनरों को भी टक्कर दे रही है। लोगों ने उनकी इस इंजीनियरिंग और फैशन के तालमेल की जमकर तारीफ की है।
उर्फी जावेद का यह लेटेस्ट लुक रियलिटी शो ‘स्प्लिट्सविला’ के नए सीजन के सेट से सामने आया है। उर्फी इन दिनों रियलिटी शोज की क्वीन बनी हुई हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी निजी जिंदगी पर आधारित शो ‘फॉलो कर लो यार’ से खूब सुर्खियां बटोरी थीं। इसके अलावा वे ‘एंगेज्ड: रोका या धोखा’ और ‘ट्रेटर्स’ जैसे बड़े शोज का भी हिस्सा रह चुकी हैं। अपनी ड्रेसेस के जरिए विवादों में रहने वाली उर्फी अब डिजिटल स्पेस और टीवी की दुनिया में एक बड़ा नाम बन चुकी हैं।