श्रेयस तलपड़े (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Shreyas Talpade OTT Platform: बॉलीवुड और मराठी सिनेमा में अपनी मजबूत पहचान बना चुके श्रेयस तलपड़े उन कलाकारों में शामिल हैं, जिन्होंने समय के साथ खुद को ढालते हुए लगातार नए प्रयोग किए। बेहतरीन अभिनय, सटीक कॉमिक टाइमिंग और कंटेंट को लेकर अलग सोच रखने वाले श्रेयस ने एक्टिंग से लेकर ओटीटी तक का सफर तय कर अपनी अलग राह बनाई है।
27 जनवरी 1976 को मुंबई में जन्मे श्रेयस तलपड़े मराठी परिवार से ताल्लुक रखते हैं। अभिनय की ओर उनका झुकाव बचपन से ही था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मराठी थिएटर और टीवी शोज से की। साल 1998 में टीवी सीरियल ‘वो’ में लीड रोल निभाकर उन्होंने घर-घर पहचान बनाई। इसके बाद मराठी टीवी और फिल्मों में उनके काम को सराहा जाने लगा, जिससे उन्हें हिंदी सिनेमा में भी मौके मिलने लगे।
श्रेयस को बॉलीवुड में असली पहचान साल 2005 में आई फिल्म ‘इकबाल’ से मिली। इस फिल्म में उन्होंने एक गूंगे-बहरे क्रिकेटर का किरदार निभाया, जो भारतीय टीम में खेलने का सपना देखता है। श्रेयस की संवेदनशील और दमदार परफॉर्मेंस ने दर्शकों और समीक्षकों दोनों का दिल जीत लिया। ‘इकबाल’ को आज भी उनके करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में गिना जाता है। इसके बाद उन्होंने ‘ओम शांति ओम’, ‘गोलमाल’ सीरीज, ‘हाउसफुल 2’, ‘पेइंग गेस्ट’ और ‘वेलकम टू सज्जनपुर’ जैसी फिल्मों में अलग-अलग तरह के किरदार निभाए।
जहां एक तरफ श्रेयस ने कॉमेडी में अपनी पकड़ मजबूत की, वहीं दूसरी तरफ उन्होंने गंभीर और भावनात्मक रोल भी बखूबी निभाए। यही वजह है कि उन्हें एक वर्सेटाइल अभिनेता के तौर पर जाना जाता है। निजी जिंदगी की बात करें तो श्रेयस ने साल 2004 में दीप्ति तलपड़े से शादी की। साल 2018 में दोनों ने सरोगेसी के जरिए बेटी आदिरा का स्वागत किया। श्रेयस अक्सर अपने इंटरव्यू में परिवार को अपनी सबसे बड़ी ताकत बताते हैं।
ये भी पढ़ें- काम नहीं मिला तो डीजे बने बॉबी देओल, खलनायक बनकर ऐसे बदली किस्मत
एक दिलचस्प किस्सा फिल्म ‘इकबाल’ से जुड़ा है, जब शूटिंग से ठीक पहले श्रेयस ने शादी के लिए छुट्टी मांगी थी। निर्देशक नागेश कुकनूर को डर था कि शादी की खबर फिल्म के प्रमोशन पर असर डालेगी, लेकिन बाद में उन्होंने श्रेयस को समझने के बाद छुट्टी दे दी। समय के साथ बदलते मनोरंजन के स्वरूप को समझते हुए श्रेयस ने डिजिटल दुनिया में भी कदम रखा। साल 2021 में उन्होंने अपना ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘नाइन रसा’ लॉन्च किया।