श्रद्धा कपूर, राहुल मोदी, रवीना टंडन (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर हमेशा अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। इन दिनों वह अपने रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड और फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के राइटर राहुल मोदी के साथ रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में हैं।
हाल ही में श्रद्धा और राहुल का एक फ्लाइट वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था, जिसे एक एयरहोस्टेस ने चुपके से रिकॉर्ड किया था। इस वीडियो को देखकर अब एक्ट्रेस रवीना टंडन ने गुस्सा फूटा है और उन्होंने इस पर रिएक्ट किया है।
दरअसल, वीडियो में देखा जा सकता है कि श्रद्धा कपूर और राहुल मोदी एक साथ फ्लाइट में बैठे हुए हैं। दोनों ने व्हाइट स्वेटशर्ट और ब्लैक पैंट पहन रखी है और ट्विनिंग करते नजर आ रहे हैं। श्रद्धा अपने फोन में कुछ राहुल को दिखा रही थीं और दोनों काफी रिलैक्स मूड में थे। इसी दौरान, एक एयरहोस्टेस ने चुपके से इनका वीडियो बना लिया, जो बाद में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
इस वीडियो को जब इंडिया फोरम्स द्वारा शेयर किया गया, तो उस पर रवीना टंडन ने कमेंट करते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी। रवीना ने लिखा, “यह पूरी तरह निजता का उल्लंघन है। क्रू मेंबर्स को यह अच्छे से समझना चाहिए कि किसी की सहमति के बिना ऐसी रिकॉर्डिंग करना गलत है। उनसे इस तरह के प्रोफेशनल बिहेवियर की उम्मीद नहीं की जाती।”
ये भी पढ़ें- राम कपूर ने स्मृति ईरानी पर दिए बयान पर तोड़ी चुप्पी, ट्रोलिंग के बाद दी सफाई
रवीना टंडन की यह प्रतिक्रिया कई यूजर्स को भी सही लगी और उन्होंने भी एयरलाइन स्टाफ की आलोचना की। सोशल मीडिया पर इस विषय को लेकर लोगों के बीच प्राइवेसी और सेलिब्रिटीज की पर्सनल लाइफ को लेकर एक नई बहस शुरू हो गई है।
आपको बता दें, श्रद्धा कपूर और राहुल मोदी की डेटिंग की खबरें पिछले दो सालों से चल रही हैं, हालांकि दोनों ने कभी अपने रिश्ते को सार्वजनिक रूप से स्वीकार नहीं किया है। फिर भी दोनों अक्सर एक-दूसरे के साथ स्पॉट किए जाते हैं। कुछ समय पहले श्रद्धा ने एक फनी डांस वीडियो शेयर किया था, जिसे राहुल ने शूट किया था।